फतेहाबाद: टोहाना क्षेत्र में तीन कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान एक्शन कमेटी की ओर से पीएम मोदी का पुतला फूंका जाएगा. कमेटी 25 अक्टूबर को टोहाना जाखल, कुला, धारसूल में विरोध प्रदर्शन करते हुए मोदी दहन कार्यक्रम का आयोजन करेगी.
गौरतलब है कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र में 3 कृषि कानूनों के विरोध में किसान संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां पर विभिन्न गांवों में जहां राजनीतिक नेताओं के प्रवेश को नकारते हुए पोस्टर लगाए गए हैं. वहीं बीते दिनों राजनीतिक नेताओं को काले झंडे दिखाने और जवाब तलबी का कार्यक्रम भी जगह-जगह पर किया गया है.
अब इसी संघर्ष का रूप बदलते हुए किसान संगठनों ने ये फैसला लिया है कि वो 25 अक्टूबर को कानूनों के विरोध में मोदी दहन कार्यक्रम का आयोजन करेंगे, जिसके तहत मोदी सरकार से संबंधित नेताओं के पुतले जलाए जाएंगे.
ये भी पढ़िए: कृषि कानूनों पर फूटा किसानों का गुस्सा, बोले- बीजेपी के राज में जीरी गई ब्याज में
संयुक्त किसान एक्शन कमेटी के सदस्य जगतार सिंह ने बताया कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में 25 अक्टूबर को मोदी दहन कार्यक्रम आयोजित होगा. वहीं 26-27 अक्टूबर को किसान संगठनों के सदस्य दिल्ली की तरफ कूच करेंगे. जहां इन कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.