फतेहाबाद: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. किसानों ने पहले से घोषणा की है कि वे जेजेपी और बीजेपी नेताओं का हर जगह विरोध करते रहेंगे. इस बीच टोहाना के जाखल में गुस्साए किसानों ने बीजेपी का झंडा जलाया और जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि, आक्रोशित किसानों ने भारतीय जनता पार्टी की बैठक में विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की और बैठक से बाहर आकर भाजपा के झंडे और पोस्टर जला दिए. उन्होंने कहा कि जब तक तीन कृषि कानून रद्द नहीं होते किसी भी भाजपा नेता को उनके क्षेत्र में नहीं आने देंगे.
गौरतलब है कि दिल्ली बॉर्डर पर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का संघर्ष जारी है. इसके तहत किसानों के द्वारा घोषणा की गई है कि कोई भी भारतीय जनता पार्टी का नेता उनके क्षेत्र में आएगा तो उसका विरोध करेंगे. इस बीच गुरुवार को जाखल में किसानों को खबर मिली कि बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला किसी बैठक में भागीदारी करने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'बाबा राम सिंह का बलिदान नहीं जाएगा व्यर्थ, किसानों की मांगें जल्द माने सरकार'
ऐसी सूचना मिलने पर आक्रोशित किसान वहां पहुंच गए. वो बैठक में जमकर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगे. उन्होंने कहा कि जब तक तीन काले कृषि कानून रद्द नहीं होंगे उनका विरोध जारी रहेगा. किसानों ने कहा कि वे अपने क्षेत्र में किसी भी बीजेपी नेता को आने नहीं देंगे.