फतेहाबाद: हिसार रोड स्थित टाउन पार्क के बाहर किसान कर्मचारी व व्यापारी संगठनों ने एक साथ आकर एक प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देश और प्रदेश में हर जगह सरकार और उसके सहयोगी दलों के नेताओं को कार्यक्रम नहीं करने दिए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि सूचना मिली है कि टोहाना में आने वाले दिनों में एक कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है जिससे संबंधित पोस्टर शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे हुए हैं. जिसमें दर्शाया गया है कि भाजपा के हरियाणा सार्वजनिक भूमि ब्यूरो के चेयरमैन व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
ये भी पढे़ं- दीपेंद्र हुड्डा की अपील, सरकार को झटका दें जेजेपी और निर्दलीय विधायक
उन्होंने कहा कि किसान मोर्चा आयोजित कार्यक्रम का विरोध नहीं करता, लेकिन इस कार्यक्रम में अगर सुभाष बराला शिरकत करेंगे तो वो सुभाष बराला का विरोध जरूर करेंगेय इस मौके पर अगर कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो इसका जिम्मेवार प्रशासन होगा.
इसी के साथ प्रेस वार्ता में ये भी कहा गया कि इस कार्यक्रम में उन व्यक्तियों को भी सुभाष बराला के साथ अतिथि बनाया गया है जो कि आने वाले नगर परिषद चुनाव में चेयरमैन पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. उन्होंने कहा कि उन लोगों कार्यक्रम से नाम हटवा लेना चाहिए, क्योंकि हम उनका भी विरोध करेंगे.
ये भी पढ़ें- JJP ने ऐलनाबाद और कालका सीट पर उपचुनाव लड़ने का दावा ठोका, दुष्यंत बोले- गठबंधन मिलकर लेगा फैसला