फतेहाबाद: जाखल में बिजली विभाग के खिलाफ जारी धरना प्रदर्शन विधायक देवेंद्र सिंह बबली के आश्वासन के बाद किसानों ने समाप्त कर दिया. विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने किसानों को आश्वासन दिया कि अगर उनकी समस्याएं दूर नहीं होती तो वो खुद उनके साथ धरने पर बैठेंगे.
जाखल में बिजली घर के प्रांगण में किसान बिजली विभाग से लगातार नाराजगी जाहिर करते हुए एक हफ्ते से धरने पर बैठे हुए थे. नाराज किसानों का कहना था कि बिजली विभाग के द्वारा जबरन छापेमारी करते हुए किसानों पर भारी भरकम जुर्माना किए जा रहे हैं. जो पूरी तरह से गलत है. जिसको लेकर किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था.
इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों ने किसानों के धरने को समाप्त कराने की कोशिश की गई. लेकिन किसान बिजली विभाग आश्वासनों से संतुष्ट दिखाई नहीं दिए. जिसके बाद विधायक देवेंद्र सिंह बबली खुद धरने स्थल पर पहुंचे और किसानों को आश्वासन दिया कि अगर उनकी समस्याएं दूर नहीं हुई तो वो खुद किसानों के साथ धरने पर बैठेंगे. जिसके बाद नाराज किसानों ने अपना धरना समाप्त करने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने गेहूं का एमएसपी ₹50 बढ़ाकर 1,975 प्रति क्विंटल किया