फरीदाबाद: जाजरू गांव में आवारा पशु किसानों की मुसीबत बनकर घूम रहे हैं. जादू गांव के मेहनत से सीची हुई फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. आवारा पशु हम आपको बता दें कि इन दिनों फरीदाबाद में आवारा पशुओं का आतंक काफी ज्यादा है. सड़क की बात करें या फिर गांव की हर तरफ आवारा पशु दिखाई दे रहे हैं.
किसान आवारा पशुओं से बहुत परेशान हैं. किसानों का कहना है कि आवारा पशु रात दिन खेतों में उनकी फसलों को बर्बाद करते हैं. कई बार तो टॉर्च लेकर उनके पीछे भागना पड़ता है. किसान ने बताया कि जो फसल बोई थी, आवारा पशु उसे खराब कर चुके हैं.
किसानों का कहना है कि सरकार खेती में तकनीक के प्रयोग से आय दोगुनी करने की बात करती है, लेकिन आय दोगुनी कैसे होगी? यदि फसल अच्छी हो भी जाए तो इन आवारा पशुओं का क्या करें. किसान को तो दोहरी मार सहनी पड़ती है. लोन लेकर खेती करता है, वहीं कभी मौसम और कभी पशु उसकी मेहनत पर पानी फेरने को उतारू हैं.
ये भी पढे़ं:- प्री बजट पर मुख्यमंत्री ने की बैंकर्स के साथ बैठक, कहा- हर बैंक 50 गांवों में खोले शाखाएं