ETV Bharat / state

फरीदाबाद में 'अन्नदाता' परेशान, खून-पसीने की मेहनत को रौंद देते हैं जानवर - किसान फरीदाबाद

फरीदाबाद के जाजरू गांव के किसान आवारा पशुओं के चलते परेशान हो रहे हैं. आवारा पशु रात दिन खेतों में उनकी फसलों को बर्बाद करते हैं. कई बार तो टॉर्च लेकर उनके पीछे भागना पड़ता है. पढ़ें खबर.

farmers of faridabad are facing problems by cattle
जांजरा गांव में खुले में घूमते पशू
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 6:56 PM IST

फरीदाबाद: जाजरू गांव में आवारा पशु किसानों की मुसीबत बनकर घूम रहे हैं. जादू गांव के मेहनत से सीची हुई फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. आवारा पशु हम आपको बता दें कि इन दिनों फरीदाबाद में आवारा पशुओं का आतंक काफी ज्यादा है. सड़क की बात करें या फिर गांव की हर तरफ आवारा पशु दिखाई दे रहे हैं.

खून-पसीने की मेहनत को रौंद देते हैं जानवर, देखिए रिपोर्ट

किसान आवारा पशुओं से बहुत परेशान हैं. किसानों का कहना है कि आवारा पशु रात दिन खेतों में उनकी फसलों को बर्बाद करते हैं. कई बार तो टॉर्च लेकर उनके पीछे भागना पड़ता है. किसान ने बताया कि जो फसल बोई थी, आवारा पशु उसे खराब कर चुके हैं.

किसानों का कहना है कि सरकार खेती में तकनीक के प्रयोग से आय दोगुनी करने की बात करती है, लेकिन आय दोगुनी कैसे होगी? यदि फसल अच्छी हो भी जाए तो इन आवारा पशुओं का क्या करें. किसान को तो दोहरी मार सहनी पड़ती है. लोन लेकर खेती करता है, वहीं कभी मौसम और कभी पशु उसकी मेहनत पर पानी फेरने को उतारू हैं.

ये भी पढे़ं:- प्री बजट पर मुख्यमंत्री ने की बैंकर्स के साथ बैठक, कहा- हर बैंक 50 गांवों में खोले शाखाएं

फरीदाबाद: जाजरू गांव में आवारा पशु किसानों की मुसीबत बनकर घूम रहे हैं. जादू गांव के मेहनत से सीची हुई फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. आवारा पशु हम आपको बता दें कि इन दिनों फरीदाबाद में आवारा पशुओं का आतंक काफी ज्यादा है. सड़क की बात करें या फिर गांव की हर तरफ आवारा पशु दिखाई दे रहे हैं.

खून-पसीने की मेहनत को रौंद देते हैं जानवर, देखिए रिपोर्ट

किसान आवारा पशुओं से बहुत परेशान हैं. किसानों का कहना है कि आवारा पशु रात दिन खेतों में उनकी फसलों को बर्बाद करते हैं. कई बार तो टॉर्च लेकर उनके पीछे भागना पड़ता है. किसान ने बताया कि जो फसल बोई थी, आवारा पशु उसे खराब कर चुके हैं.

किसानों का कहना है कि सरकार खेती में तकनीक के प्रयोग से आय दोगुनी करने की बात करती है, लेकिन आय दोगुनी कैसे होगी? यदि फसल अच्छी हो भी जाए तो इन आवारा पशुओं का क्या करें. किसान को तो दोहरी मार सहनी पड़ती है. लोन लेकर खेती करता है, वहीं कभी मौसम और कभी पशु उसकी मेहनत पर पानी फेरने को उतारू हैं.

ये भी पढे़ं:- प्री बजट पर मुख्यमंत्री ने की बैंकर्स के साथ बैठक, कहा- हर बैंक 50 गांवों में खोले शाखाएं

Intro: स्टोरी - फरीदाबाद के जाजरू गांव के किसान आवारा पशुओं के चलते हो रहे हैं परेशान आवारा पशु कर रहे हैं किसानों की फसल को बर्बाद ।

Body:एंकर - फरीदाबाद के जाजरू गांव में किसानों की मुसीबत बनकर घूम रहे हैं आवारा पशु जादू गांव के मेहनत से सीची हुई फसलों को बर्बाद कर रहे हैं आवारा पशु हम आपको बता दें कि इन दिनों फरीदाबाद में आवारा पशुओं का आतंक काफी ज्यादा है रोडो की बात करें या फिर गांव की हर तरफ आवारा पशु दिखाई दे रहे हैं यह पशु किसानों की गेहूं की फसल को भी बर्बाद कर रहे हैं नष्ट कर रहे हैं

वीओ - दिखाई दे रहा है ना जरा फरीदाबाद का जाजरू गांव है जहां पर पिछले काफी दिनों से किसान आवारा पशुओं से परेशान है किसानों का कहना है कि वह काफी दिनों से आवारा पशुओं से परेशान है और आवारा पशुओं ने उनकी मेहनत से सीची हुई फसल को बर्बाद कर रहे हैं


बाईट - किसानConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.