फतेहाबाद: गांव कुम्हारिया के किसानों को पिछले वर्ष खराब हुई कपास की फसल का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है. किसान लगातार इसको लेकर कृषि विभाग और डीसी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. शुक्रवार को भी किसान इकट्ठे होकर फतेहाबाद के लघु सचिवालय पहुंचे और डीसी को मांग पत्र सौंपा.
किसानों का कहना है कि बीते वर्ष उनकी नरमा कपास की फसल मौसम की मार के चलते खराब हुई और इस बात की जानकारी उन्होंने बीमा कंपनी और प्रशासन को भी दी. लेकिन फिर भी प्रशासन और बीमा कंपनी ने मिलीभगत कर उनकी फसलों का खराबा नहीं दिखाया. जिसके चलते उन्हें मुआवजा नहीं मिला.
ये भी पढे़ं- पानीपत: नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर की हत्या कर शव दरवाजे पर फेंक गए अपराधी
किसानों ने कहा कि उनके पड़ोसी गांव में खराब हुई फसलों का मुआवजा मिल चुका है, लेकिन गांव कुम्हारिया के किसान लगातार प्रशासन के चक्कर लगा रहे हैं. किसानों ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की किस्त भरने के बावजूद भी अगर किसानों को मुआवजा नहीं मिल रहा तो ये बहुत गलत है.