फतेहाबादः हरियाणा के फतेहाबाद जिले में किसानों के भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है. किसानों ने लगभग सभी सड़कों को जाम कर दिया है. इसके साथ जिले में लगभग सभी दुकानें बंद हैं. इसी बीच किसानों की मानवता की तस्वीर भी हमारे सामने आई है. जिसमें धरने पर बैठे किसान एंबुलेंस की आवाज सुनते ही खड़े होकर गाड़ी को रास्ता देते नजर आ रहे हैं.
फतेहाबाद जिले में आंदोलनकारी किसानों ने मानवता दिखाते हुए भारी जाम के दौरान किसानों ने मरीज लेकर जा रही एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए जाम खोल दिया. जिले में किसान नेशनल हाइवे-9 लाल बत्ती चौक पर जाम लगाये हुए थे. इस दौरान जब किसानों ने हिसार रोड से एंबुलेंस को आते हुए देखा तो किसानों ने तुरंत रास्ता बना दिया. हालांकि एंबुलेंस निकलने के बाद किसानों ने फिर से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ेंः कैथल: किसानों ने चंडीगढ़-हिसार हाईवे पर बिस्तर लगाकर किया प्रदर्शन
बता दें कि आज किसानों ने भारत बंद का एलान किया है. ऐसे में अब किसानों ने भारत बंद को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की है. किसानों ने कहा था कि उनके इस आंदोलन के दौरान एंबुलेंस और शादी से जुड़े वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी.