फतेहाबाद: जिले के गांव भोडा होशनाक के पास पंजाब के किसानों ने हरियाणा पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेट्स को उठाकर नहर में ही फेंक दिया. वहीं किसानों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा मिट्टी के बड़े-बड़े टीले बनाए गए थे और बड़े पत्थरों को भाी रखा गया था. लेकिन किसानों ने जेसीबी की मदद से मिट्टी के टीले और पत्थरों को बड़ी ही आसानी से हटा दिया.
किसानों का गुस्सा देख कर मौके पर पुलिस भी वहां से भाग निकली. इस दौरान किसानों ने दिल्ली की तरफ कूच करने का फैसला किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पिछले दो दिनों से पूरे हरियाणा में ये नजारा देखने को मिल रहा है जहां पुलिस द्वारा किसानों को रोकने के लिए की गई तमाम कोशिशें नाकाम साबित हुई और किसानों ने सभी बैरिके्टस को उखाड़ फेंका.
ये भी पढ़िए: हरियाणा ने पंजाब से लगते सभी बॉर्डर खोले, किसी भी किसान को नहीं रोका जाएगा
गौरतलब है कि सिरसा के हरियाणा पंजाब बॉर्डर से भारी संख्या में किसान फतेहाबाद की तरफ आ रहे हैं. किसान अपने साथ सैकड़ों ट्रैक्टर और ट्रक भी साथ लेकर चल रहे हैं. किसानों को रोकने के लिए फतेहाबाद के डीएसपी और एसपी ने मोर्चा संभाला था लेकिन किसानों ने ठान रखा है कि वो दिल्ली पहुंच कर ही रहेंगे.