ETV Bharat / state

ये कैसी सरकारी योजना? 3 लाख का वादा 3 हजार मिला मुआवजा - बारिश से फसलें बर्बाद

टोहाना के किसानों ने सरकार की फसल बीमा योजना के खिलाफ कृषि विभाग के एसडीओ को शिकायत दी है. किसानों का आरोप है किउन्होंने अपनी फसलों का बीमा करवाने के लिए ढाई हजार रुपये जमा करवाए थे, लेकिन इस राशि के बदले में उन्हें महज 3 हजार रूपये का मुआवजा ही दिया गया.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 10:21 PM IST

फतेहाबादः टोहाना में फसल बीमा योजना एक बार फिर से फ्लॉप होती नजर आ रही है. जहां किसानों ने अपनी फसलों का बीमा तो करवाया लेकिन बदले में उन्हें बीमा राशि भी पूरी नहीं मिली. परेशान किसानों ने अब प्रशासन के सामने उचित मुआवजे की गुहार लगाई है.

क्लिक कर देखें वीडियो

कृषि विभाग के एसडीओ को शिकायत देते हुए दिनेश ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी 6 एकड़ में लगी नरमे की 50 फीसदी फसल और 25 फीसदी धान की फसल खराब हो गई थी. जिसके बाद उसने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत करीब ढाई हजार रुपए जमा करवाए.

किसान के मुताबिक उसका तीन लाख रूपये की नरमे की फसल और 52 हजार रूपये की धान की फसल खराब हुई थी. जिसका मुआवजा उसे मिलना था लेकिन योजना के तहत किसान को 3 हजार रूपए थमा दिए गए. जाहिर है कि प्रदेश के किसानों पर पहले ही बारिश और ओलावृष्टि का कहर कम नहीं है, ऐसे में सरकारी योजना की मार भी किसानों को ही झेलनी पड़ रही है.

फतेहाबादः टोहाना में फसल बीमा योजना एक बार फिर से फ्लॉप होती नजर आ रही है. जहां किसानों ने अपनी फसलों का बीमा तो करवाया लेकिन बदले में उन्हें बीमा राशि भी पूरी नहीं मिली. परेशान किसानों ने अब प्रशासन के सामने उचित मुआवजे की गुहार लगाई है.

क्लिक कर देखें वीडियो

कृषि विभाग के एसडीओ को शिकायत देते हुए दिनेश ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी 6 एकड़ में लगी नरमे की 50 फीसदी फसल और 25 फीसदी धान की फसल खराब हो गई थी. जिसके बाद उसने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत करीब ढाई हजार रुपए जमा करवाए.

किसान के मुताबिक उसका तीन लाख रूपये की नरमे की फसल और 52 हजार रूपये की धान की फसल खराब हुई थी. जिसका मुआवजा उसे मिलना था लेकिन योजना के तहत किसान को 3 हजार रूपए थमा दिए गए. जाहिर है कि प्रदेश के किसानों पर पहले ही बारिश और ओलावृष्टि का कहर कम नहीं है, ऐसे में सरकारी योजना की मार भी किसानों को ही झेलनी पड़ रही है.

Intro:फसल बीमा योजना फिर आई सवालों के घेरे में । परेशान किसान ने अधिकारियों के समक्ष लगाई गुहार। एसडीओ कृषि विभाग कार्यालय पंहुचे किसान को कहा गया फतेहाबाद जाकर दे लिखित शिकायत। किसान की परेशानी में हुई बढोतरी। Body:2534 रूपये बीमे के लिए दिए है लेकिन मुआवजा महज 3004 रूपये दिया गया है। यह बात गांव समैण के किसान दिनेश ने कृषि विभाग के एसडीओ के समक्ष कही। दिनेश ने बताया कि कुछ समय पूर्व उसकी 6 एकड में लगी नरमे की 50 फीसदी फसल व 25 फीसदी धान की फसल खराब हो गई थी। उसने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत उसने 2534 रूपये लगाकर फसलों का बीमा भी करवाया था, उसने बताया कि उसका तीन लाख रूपये की नरमे की फसल व 52 हजार रूपये की धान की फसल खराब हुई थी इस बारें में एसडीओ मुकेश मेहरा ने बताया कि गांव समैण के किसान ने मुआवजा कम आने को लेकर उनसे मिले थे। उन्होंने बताया कि बीमा कंपनी से संबधित रिकार्ड डीडीए कार्यालय फतेहाबाद में होता है। वहां जाकर किसान को एप्लीकेशन देनी होगी।Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपोर्ट
babanaval@gmail.com
972969915
विजुवल
फाईल 001 - बाईट दिनेश गिल किसान
फाईल 002 - बाईट मुकेश मेहरा एसडीओ कृषि विभाग टोहाना
फाईल 003 - कट शॉट संबधित कागज व अन्य ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.