फतेहाबाद: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र की तर्ज पर फतेहाबाद में सर्व कर्मचारी संघ ने असेंबली लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. फतेहाबाद लघु सचिवालय के बाहर सर्व कर्मचारी संघ ने चार प्रस्ताव पास किए. कर्मचारियों ने कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, पुरानी पेंशन नीति को लागू करना, जल्द से जल्द हरियाणा में सरकारी भर्ती निकालने की मांग की.
कर्मचारियों का कहना है कि हरियाणा विधानसभा में शीतकालीन सत्र चल रहा है, लेकिन वहां पर कर्मचारियों की मांगों को लेकर कोई भी चर्चा नहीं की जाती. इसलिए सर्व कर्मचारी संघ के द्वारा पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर इस प्रकार के असेंबली कार्यक्रम का आयोजन करके खुद प्रस्ताव पास किया जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो प्रस्ताव पास किए गए हैं.
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि जो प्रस्ताव उन्होंने पास किए हैं. उन पर जनप्रतिनिधियों जैसे- सरपंच, पार्षदों की सहमति ली जाएगी और उसके बाद वो प्रस्ताव सरकार को भेजे जाएंगे. वहीं 4 फरवरी को बड़ी रैली करके सर्व कर्मचारी संघ इन मांगों को पूरा करने का सरकार पर दबाव बनाएगा. जब तक ये मांगे पूरी नहीं होती, कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहेगा.
कर्मचारियों ने कहा कि जब तक सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी. तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. 4 फरवरी को रैली का स्थान अभी तय करना बाकी है. स्थान तय होने के बाद राज्यस्तरीय रैली की जाएगी. जिसमें आंदोलन की रूप रेखा तय की जाएगी. अगर फिर भी सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो आगामी चुनाव में सरकार का विरोध किया जाएगा. बीजेपी और जेजेपी के नेताओं को प्रचार करने तक नहीं दिया जाएगा.