ETV Bharat / state

फतेहाबाद: साथी के सस्पेंशन पर भड़के बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

टोहाना में अनुबंधित विद्युत कर्मचारी के निलंबन पर गुस्साए कर्मचारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और निलंबित कर्मचारी की बहाली की मांग की.

author img

By

Published : Jun 26, 2019, 11:40 AM IST

प्रदर्शन करते अनुबंधित विद्युत कर्मचारी

फतेहाबाद: जिले के टोहाना में अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ के सदस्यों ने साथी कर्मचारी को विभाग की ओर से निलंबित करने पर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने प्रदर्शन के दौरान साथी कर्मचारी के बहाली की मांग की.

क्लिक कर देखें वीडियो

अनुबंधित विद्युत कर्मचारियों का कहना है कि उनके साथी सुरेश को बेवजह परेशान किया जा रहा है. पहले तो उसे अलग-अलग जगह पर ड्यूटी बदलकर परेशान किया गया और अब उसे निलंबित करके विभाग तानाशाही रवैया अख्तियार कर रहा है. साथी कर्मचारी के बहाली की मांग को लेकर साथी कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया.

यूनियन प्रधान विकास कुमार ने बताया कि अगर निलंबती कर्मचारी को वापस नहीं लिया गया तो उनका धरना जारी रहेगा. वहीं जब इस बारे में एक्सईन जयसिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि इस बारे में उच्चतर अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है यह उनके कार्यक्षेत्र में नहीं है.

फतेहाबाद: जिले के टोहाना में अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ के सदस्यों ने साथी कर्मचारी को विभाग की ओर से निलंबित करने पर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने प्रदर्शन के दौरान साथी कर्मचारी के बहाली की मांग की.

क्लिक कर देखें वीडियो

अनुबंधित विद्युत कर्मचारियों का कहना है कि उनके साथी सुरेश को बेवजह परेशान किया जा रहा है. पहले तो उसे अलग-अलग जगह पर ड्यूटी बदलकर परेशान किया गया और अब उसे निलंबित करके विभाग तानाशाही रवैया अख्तियार कर रहा है. साथी कर्मचारी के बहाली की मांग को लेकर साथी कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया.

यूनियन प्रधान विकास कुमार ने बताया कि अगर निलंबती कर्मचारी को वापस नहीं लिया गया तो उनका धरना जारी रहेगा. वहीं जब इस बारे में एक्सईन जयसिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि इस बारे में उच्चतर अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है यह उनके कार्यक्षेत्र में नहीं है.

Intro:अनुबंधित विधुत कर्मचारी संघ के सदस्यों ने लगाया बेमायादी धरना, साथी को बहाल करने की मांग को लेकर युनियन संघर्ष की राह पर।
निलंबित कर्मचारी को बहाल करवाने की मांग को लेकर कर्मी धरने पर, मांग न माने जाने की सुरत में लगातार धरना चलाने की चेतावनी, कर्मी को डयुटी बदल कर प्रताडि़त करने का आरोप।Body:अनुबंधित विधुत कर्मचारी संघ ने सदस्यों ने अपने एक सदस्य विभाग द्वारा निंलबित किए जाने के विरोध में धराना प्रर्दशन किया उनका कहना था कि उनके युनियन के सदस्य सुरेश कुमार को बेवजह परेशान किया जा रहा है। पहले तो उसे अलग-अलग जगह पर डयुटी बदल कर परेशान किया गया व बाद में उसे निंबलत करने जैसा कदम उठाकर विभाग के द्वारा तानाशाही रैवया अपनाया जा रहा है जिसकी वजह से कर्मचारियों में रोष है व उपमण्डल स्तर के सभी अनुबंधित कर्मचारी इसकों लेकर धरने पर बैठ गए है। इस धरने के दौरान उनके द्वारा जमकर प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके पर युनियन के प्रधान विकास कुमार ने बताया कि अगर निलंबत कर्मचारी को वापिस नहीं लिया गया तो उनका धरना जारी रहेगा। वही जब इस बारे में एक्सेन जयसिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि इस बारे में उच्चतर अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है यह उनके कार्यक्षेत्र में नहंी आता।Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपोर्ट।
9729699115
babanaval@gmail.com

विजुवल -
bite1 - विकास कुमार जिलाअध्यक्ष अनुबंधित विधुत कर्मचारी संघ
bite 2 - जयसिंह एक्सेन विद्युत विभाग टोहाना
vis 1_dhrana
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.