फतेहाबाद: जिले के टोहाना में अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ के सदस्यों ने साथी कर्मचारी को विभाग की ओर से निलंबित करने पर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने प्रदर्शन के दौरान साथी कर्मचारी के बहाली की मांग की.
अनुबंधित विद्युत कर्मचारियों का कहना है कि उनके साथी सुरेश को बेवजह परेशान किया जा रहा है. पहले तो उसे अलग-अलग जगह पर ड्यूटी बदलकर परेशान किया गया और अब उसे निलंबित करके विभाग तानाशाही रवैया अख्तियार कर रहा है. साथी कर्मचारी के बहाली की मांग को लेकर साथी कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया.
यूनियन प्रधान विकास कुमार ने बताया कि अगर निलंबती कर्मचारी को वापस नहीं लिया गया तो उनका धरना जारी रहेगा. वहीं जब इस बारे में एक्सईन जयसिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि इस बारे में उच्चतर अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है यह उनके कार्यक्षेत्र में नहीं है.