फतेहाबादः लोकसभा चुनाव को लेकर एक ओर जहां नेताओं ने कमर कस रखी है, तो वहीं चुनाव आयोग भी तैयारियों में जुटा है. 12 मई को हरियाणा में मतदान होना है. ऐसे में प्रदेश में किसी भी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन या आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए चुनाव आयोग अलर्ट है.
इसी के तहत फतेहाबाद के टोहाना में फ्लाइंग स्कवाड टीम सभी वाहनों की जांच कर रही है. आदर्श आचार संहिता का कोई भी पार्टी या कोई भी व्यक्ति उल्लंघन ना करे, इसके लिए लगातार औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं.
टोहाना में चुनाव आयोग की तरफ से तैनात नरेन्द्र सिंह का कहना है कि वाहनों की चेकिंग की जा रही है. जिससे कोई कैश, शराब या अन्य कोई आपत्तिजनक सामान या हथियार चुनाव में गलत इस्तेमाल के लिए ना लेकर जा पाए.
चेकिंग के लिए प्रशासन ने अलग-अलग टीमें बनाई है और अगर इस दौरान कोई भी मामला सामने आता है तो उस पर चुनाव आयोग के नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.