फतेहाबाद: सासंद दुष्यंत चौटाला ने नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला को नॉन सीरियस पॉलिटिशियन बताया. दुष्यंत ने कहा कि अब उनकी बातें टिप्पणी करने लायक नहीं हैं. सांसद ने बीजेपी पर भी निशाना साधा.
दुष्यंत चौटाला ने फतेहाबाद में आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके बाद दुष्ंयत ने इनेलो पर निशाना साधा. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने जेजेपी की जमानत जब्त पार्टी बताया था. अभय के इस बयान पर दुष्यंत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
सांसद ने कहा कि अगर कोई सीरियस पॉलीटिशियन ये बात कहे तो टिप्पणी की जा सकती है. वो कभी हमारे बारे में कभी कहते हैं कि जमानत जब्त होगी, कभी कहते हैं चुनाव में पैसा कमाने के लिए आए हैं, ऐसे में वो नॉन सीरियस पॉलीटिशियन की तरह बयानबाजी करते हैं.
आगामी चुनाव पर दुष्ंयत चौटाला ने कहा कि एक मजबूत प्लेटफॉर्म विभिन्न राजनीतिक पार्टियां तैयार कर रही हैं. जो देश के लिए जरूरी है. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रीय पार्टियों का जिक्र करते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों को एक होकर मजबूती से लड़ना होगा.
दुष्यंत ने कहा कि जननायक जनता पार्टी सभी पार्टियों के साथ मजबूती से खड़ी है. जो क्षेत्रीय दलों को मजबूत करने में सहयोग करेंगे. उन्होंने सरकार पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए दिए गए बजट का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के रोड शो पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का तंज, कहा- फूंके हुए कारतूस से कुछ नहीं होता
सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत केंद्र की ओर से जारी बजट में से हरियाणा सरकार ने 51% केवल मात्र अखबारों में इश्तेहार पर ही खर्च डाला. ये बात पिछले दिनों कैग की रिपोर्ट में सामने आई है.