ETV Bharat / state

अभय चौटाला कहते हैं चप्पल मारो-जूता मारो, कभी कहते हैं गोली मारो: दुष्यंत चौटाला - चप्पल मारो

'गांव-गांव गली-गली चप्पल की लहर चली' कार्यक्रम के तहत दुष्यन्त चौटाला टोहाना उपमण्डल के ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर गए. इस दौरान दुष्यंत चोटाला ने कांग्रेस, भाजपा व इनेलों तीनों पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.

स्टेज पर बैठे दुष्यंत चौटाला
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 12:11 AM IST

फतेहाबाद: जेजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है. दुष्यंत चौटाला ने अभय चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि अभय चौटाला कभी कहते है 'चप्पल मारो- जूता मारो, कभी कहते है गोली मारो. इस दौरान दुष्यंत ने मुख्यमंत्री की ईमानदारी पर भी सवाल उठाए. दुष्यंत चौटाला टोहाना के ग्रामिण क्षेत्रों में अपनी पार्टी के प्रचार और कार्यकताओं को मजबूत करने आए.इस बीच गांव समैन में उन्होनें दूसरी पार्टी छोड़कर आए कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता की दी.

जनसभा को संबोधित करते दुष्यंत चौटाला

उन्होंने कहा कि इन लोगों की मारने-पीटने वाली आदतें नहीं जा रही हैं. इनेलो के 95 प्रतिशत कार्यकर्ता आज जेजेपी में शामिल होते जा रहे हैं. पत्रकारों से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने भाजपा के मैं भी चौकीदार कार्यक्रम पर बोलते हुए कहा कि नाम के आगे चौकीदार लिखने वाले चार-चार गनमैन लेकर घूम रहे हैं. ऐसे चौकीदारी नही होते हैं.

प्रेसवार्ता करते दुष्यंत चौटाला

इन लोगों ने चौकीदारी को महज चुनावीं एजेंडा बनाया हुआ है. ये लोग न तो अपराध रोकना चाहते हैं, न ही विकास करना चाहते हैं. दुष्यंत ने मुख्यमंत्री के ईमानदार होने के दावे पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की ऐसी पहली सरकार है, जिसमें ज्यूडिशरी के भी पेपर लीक हुए हैं. आप से गठबंधन पर दुष्यंत ने कहा कि 6 अप्रेल को कमेटी के सदस्य उन्हे रिर्पोट देंगे जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

फतेहाबाद: जेजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है. दुष्यंत चौटाला ने अभय चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि अभय चौटाला कभी कहते है 'चप्पल मारो- जूता मारो, कभी कहते है गोली मारो. इस दौरान दुष्यंत ने मुख्यमंत्री की ईमानदारी पर भी सवाल उठाए. दुष्यंत चौटाला टोहाना के ग्रामिण क्षेत्रों में अपनी पार्टी के प्रचार और कार्यकताओं को मजबूत करने आए.इस बीच गांव समैन में उन्होनें दूसरी पार्टी छोड़कर आए कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता की दी.

जनसभा को संबोधित करते दुष्यंत चौटाला

उन्होंने कहा कि इन लोगों की मारने-पीटने वाली आदतें नहीं जा रही हैं. इनेलो के 95 प्रतिशत कार्यकर्ता आज जेजेपी में शामिल होते जा रहे हैं. पत्रकारों से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने भाजपा के मैं भी चौकीदार कार्यक्रम पर बोलते हुए कहा कि नाम के आगे चौकीदार लिखने वाले चार-चार गनमैन लेकर घूम रहे हैं. ऐसे चौकीदारी नही होते हैं.

प्रेसवार्ता करते दुष्यंत चौटाला

इन लोगों ने चौकीदारी को महज चुनावीं एजेंडा बनाया हुआ है. ये लोग न तो अपराध रोकना चाहते हैं, न ही विकास करना चाहते हैं. दुष्यंत ने मुख्यमंत्री के ईमानदार होने के दावे पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की ऐसी पहली सरकार है, जिसमें ज्यूडिशरी के भी पेपर लीक हुए हैं. आप से गठबंधन पर दुष्यंत ने कहा कि 6 अप्रेल को कमेटी के सदस्य उन्हे रिर्पोट देंगे जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी.


फतेहाबाद
हैडलाईन - गांव-गांव गली-गली चप्पल की लहर चली, कार्यक्रम के तहत दुष्यन्त चौटाला पहुचे टोहाना उपमण्डल के गा्रमिण क्षेत्र में। कांग्रेस, भाजपा व इनेलों तीनों पार्टियों पर कसे तंज। आप से अभी भी गठबनधन की आस। 
एंकर - जेजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कसी कमर, अभय चौटाला पर साधा निशाना कभी कहते है चप्पल मारो, जुता मारो कभी कहते है गोली मारो। कांग्रेस को कहा थप्पडम-थपपडम, मुखयमन्त्री की ईमानदारी पर भी उठाए सवाल। गा्रमिण दौरे में जगह-जगह हो रही है सभाएं। कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबुत करने का दे रहे है सन्देश। लगातार हो रही चारियों के जवाब में भाजपा पर तंज कसते हुए चौकिदारों को बताया ठेकेदार।
वाईस -
 लोकदल वालो को कोई काम नही, 5 साल में भाजपा, कंाग्रेस के खिलाफ कुछ नही बोले लेकिन 5 महीने मे जजपा, दुष्यंत ओर निशान सिंह को छोड नही रहे है यह कहना था जेजेपी से दुष्यंत चौटाला का, वो टोहाना ग्रामिण क्षेत्र में अपनी पार्टी के प्रचार व कार्यकताओं को मजबुत करने आए हुए थे। इस बीच गांव समैन में उन्होनें दूसरी पार्टी छोडकर आए लोगों को पार्टी की सदस्यता की दी। लोकदल वाले 5 साल से कांग्रेस, भाजपा के खिलाफ कुछ नही बोले थे लेकिन अब पिछले 5 महीने से दुष्यंत, जजपा ओर निशान सिंह के पीछे पडे हुए है इसलिए कभी कहते है चप्पल मारो कभी कहते है गोली मारो इनका यही काम है। यह बात सांसद दुष्यंत चौटाला ने गांव समैण में जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। गांव में पहुंचने पर दुष्यंत चौटाला का पगडी पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान जजपा प्रदेशाध्यक्ष निशान ङ्क्षसह ने भी अभ्भ्भय सिंह चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि रस्सी जल गई है लेकिन बल नही गए।
उन्होंने कहा कि इन लोगों की मारने- पीटने वाली आदते नही जा रही है, इनेलो के 95 प्रतिशत कार्यकर्ता आज जजपा में शामिल होते जा रहे है। पत्रकारों से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने भाजपा के मै भी चौकीदार कार्यक्रम पर बोलते हुए कहा कि नाम के आगे चौकीदार लिख्खने वाले चार-चार गनमैन लेकर घूम रहे है ऐसे चौकीदारी नही होती। इन लोगों ने चौकीदारी को महज चुनावीं एजैंडा बनाया हुआ है ये लोग न तो क्राईम रोकना चाहते है न ही विकास करना चाहते है। दुष्यंत ने मुख्यमंत्री के ईमानदार होने के दावे पर हमला बोलते हुए कहा कि यह प्रदेश की ऐसी पहली सरकार है जिसमे ज्यूडिशली के भी पेपर लीक हुए है। आप से गठबंधन पर दुष्यंत ने कहा कि 6 अप्रेल को कमेटी के सदस्य उन्हे रिर्पोट देंगे जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी। 
फाईल- कट शॉट , (उपस्थित जनसमुह, दुष्यन्त को पगडी पहनाते हुए, पार्टी में दूसरे पार्टियों से शामिल हुए लोग। मंच से बोलते हुए प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, मंच पर बैठे नेतागण।)
फाईले- मंच से बोलते हुए सांसद दुष्यंत चौटाला  
फाईले- बाईट सासंद दुष्यंत चौटाला।



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.