फतेहाबाद: जेजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है. दुष्यंत चौटाला ने अभय चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि अभय चौटाला कभी कहते है 'चप्पल मारो- जूता मारो, कभी कहते है गोली मारो. इस दौरान दुष्यंत ने मुख्यमंत्री की ईमानदारी पर भी सवाल उठाए. दुष्यंत चौटाला टोहाना के ग्रामिण क्षेत्रों में अपनी पार्टी के प्रचार और कार्यकताओं को मजबूत करने आए.इस बीच गांव समैन में उन्होनें दूसरी पार्टी छोड़कर आए कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता की दी.
उन्होंने कहा कि इन लोगों की मारने-पीटने वाली आदतें नहीं जा रही हैं. इनेलो के 95 प्रतिशत कार्यकर्ता आज जेजेपी में शामिल होते जा रहे हैं. पत्रकारों से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने भाजपा के मैं भी चौकीदार कार्यक्रम पर बोलते हुए कहा कि नाम के आगे चौकीदार लिखने वाले चार-चार गनमैन लेकर घूम रहे हैं. ऐसे चौकीदारी नही होते हैं.
इन लोगों ने चौकीदारी को महज चुनावीं एजेंडा बनाया हुआ है. ये लोग न तो अपराध रोकना चाहते हैं, न ही विकास करना चाहते हैं. दुष्यंत ने मुख्यमंत्री के ईमानदार होने के दावे पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की ऐसी पहली सरकार है, जिसमें ज्यूडिशरी के भी पेपर लीक हुए हैं. आप से गठबंधन पर दुष्यंत ने कहा कि 6 अप्रेल को कमेटी के सदस्य उन्हे रिर्पोट देंगे जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी.