फतेहाबाद: जिला पुलिस फतेहाबाद की तरफ से शहर की कबीर बस्ती इलाके में स्थित मकान पर छापेमारी कर 11 किलोग्राम गांजा और 35 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. पकड़े गए आरोपी विकास उर्फ धोखा के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: 5 लाख रुपए की चोरी का आरोपी गिरफ्तार, 47 हजार रुपए बरामद
विकास ने घर के बेड के नीचे गांजे से भरा बैग छिपा रखा था. पुलिस ने जब मकान की तलाशी ली तो 11 किलोग्राम गांजा बैंक से बरामद हुआ. विकास की पेंट की जेब से पुलिस ने 35 ग्राम हेरोइन बरामद की. पकड़े गए नशे की कीमत लाखों में बताई गई है.
ये भी पढ़ें- लिंग जांच करने वाले नर्सिंग होम का भंडाफोड़, ऐसे चलता था पूरा गोरखधंधा
फतेहाबाद की डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि आरोपी विकास के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि विकास दिल्ली से नशा लाकर फतेहाबाद में सप्लाई करता था और विकास पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है और मुख्य शहर का पता लगाया जा रहा है.