फतेहाबाद: जिले में नशा तस्करी को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सिरसा रोड पर स्थित पाली होटल के पीछे से चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. ये तस्कर सूनसान जगह का फायदा उठाकर नशा तस्करी कर रहे थे.
बता दें कि, ये सभी तस्कर कार और कैंटर में सवार होकर पंजाब में नशा सप्लाई करने के लिए जा रहे थे. पुलिस ने इनके पास से 31 किलोग्राम चूरा पोस्ट, 1 किलो 200 ग्राम गांजा, 32 बोर की अवैध पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
सभी आरोपी फतेहाबाद, हिसार और सिरसा के रहने वाले हैं. पकड़े गए आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. पुलिस ने बताया कि शहर के सिरसा रोड पर पाली होटल के पीछे एक कोठी किराए पर लेकर नशे की तस्करी का धंधा चल रहा था. ये लोग पंजाब में कैंटर और कार में भरकर नशा सप्लाई करने के लिए जा रहे थे. पुलिस ने एक गाड़ी और कैंटर को भी कब्जे में ले लिया है.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन शिक्षा अभिभावकों के लिए परेशानी, पढ़ाई छोड़ बच्चे खेल रहे गेम
पकड़े गए आरोपियों की पहचान हो गई है. पुलिस ने इस मामले में विनोद कुमार निवासी हिसार, बलविंदर निवासी हजरावा कला गांव फतेहाबाद, वीरेंद्र निवासी बादशाहपुर हिसार और हरि सिंह निवासी चौपटा सिरसा को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये लोग काफी समय से नशे का धंधा चला रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है.