फतेहाबाद: टोहाना के उदयपुर गांव में पराली जलाए जाने के संकेत मिलने पर कृषि अधिकारी पहुंचे. लेकिन किसानों ने कृषि विभाग की टीम, हलका पटवारी, ग्राम सचिव को बंधक बना लिया. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें छोड़ा गया.
कृषि विभाग के उपमंडल अधिकारी मुकेश ने बताया कि उन्हें उदयपुर गांव में आग लगाए जाने की लोकेशन मिली थी, जिस पर वो ग्रामीणों से इस मामले में सहयोग करने की अपील करने आए थे. उन्होंने बताया की यहां आने पर किसानों ने उन्हें और उनकी पूरी टीम को बंधक बना लिया.
ये भी पढे़ं- पराली का बिजनेस कर करोड़पति बना कैथल का किसान, 200 युवाओं को दे रहा रोजगार
उन्होंने बताया कि किसानों ने पराली को नष्ट करने के लिए उपकरणों की मांग की. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले समय में अगर कोई किसान पराली जलाता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. बंधक बनाए जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि किसानों और उनके बीच ऐसा होता रहता है.