ETV Bharat / state

टोहाना में 102 जगहों पर मिला डेंगू का लार्वा, स्वास्थ्य विभाग ने थमाए नोटिस - dengue larva found at 102 places

टोहाना स्वास्थ्य विभाग की मानें तो अबतक 8196 स्थानों पर जांच की जा चुकी है.  जिसमें से 102 जगहों पर मलेरिया और डेंगू का लार्वा मिला है.

टोहाना में 102 जगहों पर मिला मलेरिया-डेंगू का लार्वा, स्वास्थ्य विभाग ने थमाएं नोटिस
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 9:28 AM IST

फतेहाबाद: बरसात के मौसम में मलेरिया और डेंगू का खतरा ज्यादा होता है. प्रदेश में मलेरिया और डेंगू ना फैले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैदी से जुटा है. अगर बात करें टोहाना की तो यहां भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है.

102 जगहों पर मिला मलेरिया-डेंगू का लार्वा

102 जगहों पर मिला लार्वा
टोहाना स्वास्थ्य विभाग की मानें तो अब तक 8196 स्थानों पर जांच की जा चुकी है. जिसमें से 102 जगहों पर मलेरिया और डेंगू का लार्वा मिला है. लार्वा को दवाई देकर खत्म भी किया जा चुका है. वहीं मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस भी थमाए गए ताकि लार्वा को दुबारा पनपने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें:रूस के दौरे पर सीएम मनोहर लाल, तलाशेंगे हरियाणा में निवेश की संभावनाएं

हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस में चेतावनी भी दी गई है कि अगर दोबारा उन जगहों पर लार्वा मिला तो लोगों को फाइन भी देना पड़ सकता है. सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरविन्द्र सिंह सागु ने बताया कि पिछले चार महीने में नागरिक अस्पताल की ओर से 125 बुखार के मरीज दर्ज किए गए हैं. जिससे सपष्ट है कि अभी स्थिती पूरी तरह से नियंत्रण में है. उन्होनें कहा कि स्वास्थ्य विभाग का ये अभियान लगातार जारी रहेगा.

फतेहाबाद: बरसात के मौसम में मलेरिया और डेंगू का खतरा ज्यादा होता है. प्रदेश में मलेरिया और डेंगू ना फैले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैदी से जुटा है. अगर बात करें टोहाना की तो यहां भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है.

102 जगहों पर मिला मलेरिया-डेंगू का लार्वा

102 जगहों पर मिला लार्वा
टोहाना स्वास्थ्य विभाग की मानें तो अब तक 8196 स्थानों पर जांच की जा चुकी है. जिसमें से 102 जगहों पर मलेरिया और डेंगू का लार्वा मिला है. लार्वा को दवाई देकर खत्म भी किया जा चुका है. वहीं मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस भी थमाए गए ताकि लार्वा को दुबारा पनपने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें:रूस के दौरे पर सीएम मनोहर लाल, तलाशेंगे हरियाणा में निवेश की संभावनाएं

हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस में चेतावनी भी दी गई है कि अगर दोबारा उन जगहों पर लार्वा मिला तो लोगों को फाइन भी देना पड़ सकता है. सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरविन्द्र सिंह सागु ने बताया कि पिछले चार महीने में नागरिक अस्पताल की ओर से 125 बुखार के मरीज दर्ज किए गए हैं. जिससे सपष्ट है कि अभी स्थिती पूरी तरह से नियंत्रण में है. उन्होनें कहा कि स्वास्थ्य विभाग का ये अभियान लगातार जारी रहेगा.

Intro:टोहाना हरियाणा - मलेरिया डेगू के लारवा पर स्वास्थ्य विभाग का लगातार प्रहार, गली-गली व विभिन्न कार्यलय में निरिक्षण जारी अब तक 8186 स्थानों पर निरक्षण कर 102 थमाए गए नोटिस। फिर भी मिला तो करेगे फाईन। पिछले चार माह में बुखार के 125 मरीज हुए दर्ज। Body: प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया व डेगू के लारवा का जन्म से पूर्व समाप्त करने की मुहिम में टोहाना नागरिक अस्पताल भ्भी पुरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। अब तक स्वास्थ्य विभाग के दर्ज आकडों के अनुसार पिछले समय से अब तक 8196स्थानों पर जांच की जा चुकी है जिसमें से 102स्थानों पर मलेरिया व डेगू का लारवा पाए जाने पर उसे टेरिकाम दवा से खत्म किया गया है। वही मौक पर नोटिस भी थमाए गए है ताकि इस लारवा को दुबारा पनपने से रोका जा सके संबधित को चेतावनी दी गई है अगर दुबारा ऐसी स्थिती पाई गई तो फाईन यानी जुर्माना भ्भी किया जा सकता है। इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीनियर मैडिकल आफिसर डा. हरविन्द्र सिंह सागु ने बताया कि पिछले चार माह में नागरिक अस्पाल द्वारा 125 बुखार के मरीज दर्ज किए गए है जिससे सपष्ट है किअभी स्थिती पुरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होनें बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। Conclusion:bite1 - डा. हरविन्द्र सिंह सागु
vis1 -
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.