फतेहाबाद: बरसात के मौसम में मलेरिया और डेंगू का खतरा ज्यादा होता है. प्रदेश में मलेरिया और डेंगू ना फैले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैदी से जुटा है. अगर बात करें टोहाना की तो यहां भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है.
102 जगहों पर मिला लार्वा
टोहाना स्वास्थ्य विभाग की मानें तो अब तक 8196 स्थानों पर जांच की जा चुकी है. जिसमें से 102 जगहों पर मलेरिया और डेंगू का लार्वा मिला है. लार्वा को दवाई देकर खत्म भी किया जा चुका है. वहीं मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस भी थमाए गए ताकि लार्वा को दुबारा पनपने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें:रूस के दौरे पर सीएम मनोहर लाल, तलाशेंगे हरियाणा में निवेश की संभावनाएं
हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस में चेतावनी भी दी गई है कि अगर दोबारा उन जगहों पर लार्वा मिला तो लोगों को फाइन भी देना पड़ सकता है. सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरविन्द्र सिंह सागु ने बताया कि पिछले चार महीने में नागरिक अस्पताल की ओर से 125 बुखार के मरीज दर्ज किए गए हैं. जिससे सपष्ट है कि अभी स्थिती पूरी तरह से नियंत्रण में है. उन्होनें कहा कि स्वास्थ्य विभाग का ये अभियान लगातार जारी रहेगा.