ETV Bharat / state

फतेहाबाद: शिकायत के बाद अधिकारियों ने लिया डेयरी का सैंपल, 18 दिन बाद भी नहीं आई रिपोर्ट - samples taken from dairy in tohana

25 दिसंबर को टोहाना की डेयरी में छापेमारी कर सैंपल लिए गए थे, लेकिन इतने दिन गुजर जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कार्रवाई नहीं होने से नाराज गौ सेवकों ने अब सीएम विंडो में मामले की शिकायत की है.

गौ सेवकों ने सीएम विंडो में की शिकायत
गौ सेवकों ने सीएम विंडो में की शिकायत
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 10:30 AM IST

फतेहाबाद: 25 दिसबंर 2019 को गौ सेवकों ने टोहाना के मिलन चौक पर एक डेयरी के दुग्ध उत्पादों के सैंपल भरवाए थे. ये सैंपल पुलिस की मौजूदगी में जिला अधिकारी ने लिए थे. गौसेवकों का आरोप है कई दिन बीत जाने के बाद भी उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है. दुग्ध उत्पादों के सैंपल भरवाने वाले गौसेवक नवजोत सिंह ने आरोप लगाया कि इस मामले में सरेआम भ्रष्टाचार हुआ है, इसलिए वो इस मामले की जांच अधिकारियों से करवाना चाहते हैं,

सैंपल लेने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
नवजोत ने बताया कि उन्होंने 25 दिसंबर, 2019 को एक दुध की डेयरी पर मिलावट होने की शिकायत की थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारियों की टीम ने सैंपल लिए थे. उन्होंने कहा कि अब उस शिकायत को दबा दिया गया है. नवजोत ने बताया कि डेरी से मिलावटी चीजें जैसे पाउडर और कैमिकल मिले थे, लेकिन अभीतक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

18 दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

ये भी पढ़िए: पिहोवा का पीपल, यहां धागा बांधने से भूत-प्रेत और ऊपरी हवा से मिलता छुटकारा!

गौसेवकों ने सीएम विंडो में की शिकायत

नवजोत सिंह कहा कि अब उन्होंने सीएम विंडो में मामले की शिकायत की है. इसके साथ ही उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की है.

फतेहाबाद: 25 दिसबंर 2019 को गौ सेवकों ने टोहाना के मिलन चौक पर एक डेयरी के दुग्ध उत्पादों के सैंपल भरवाए थे. ये सैंपल पुलिस की मौजूदगी में जिला अधिकारी ने लिए थे. गौसेवकों का आरोप है कई दिन बीत जाने के बाद भी उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है. दुग्ध उत्पादों के सैंपल भरवाने वाले गौसेवक नवजोत सिंह ने आरोप लगाया कि इस मामले में सरेआम भ्रष्टाचार हुआ है, इसलिए वो इस मामले की जांच अधिकारियों से करवाना चाहते हैं,

सैंपल लेने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
नवजोत ने बताया कि उन्होंने 25 दिसंबर, 2019 को एक दुध की डेयरी पर मिलावट होने की शिकायत की थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारियों की टीम ने सैंपल लिए थे. उन्होंने कहा कि अब उस शिकायत को दबा दिया गया है. नवजोत ने बताया कि डेरी से मिलावटी चीजें जैसे पाउडर और कैमिकल मिले थे, लेकिन अभीतक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

18 दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

ये भी पढ़िए: पिहोवा का पीपल, यहां धागा बांधने से भूत-प्रेत और ऊपरी हवा से मिलता छुटकारा!

गौसेवकों ने सीएम विंडो में की शिकायत

नवजोत सिंह कहा कि अब उन्होंने सीएम विंडो में मामले की शिकायत की है. इसके साथ ही उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की है.

Intro:गौसेवकों के द्वारा बीते 25दिसंबर2019 को टोहाना के मिलन चौक पर एक डेयरी की के संदिग्ध दुग्ध उत्पादों का सैंपल भरवाया गया था। पुलिस की मौजुदगी में दुध की डेयरी से सैपल जिला अधिकारी द्वारा लिए गए थे। पर इस मामले में कोई उचित कार्यवाही न होता देख अब गौसवकों ने इस मामले में सीएम विन्डों पर अपनी गुहार लगाई है। गौसवकों को आरोप है इस मामले में सरेआम भ्रष्ट्राचार हुआ है इसलिए वो इस मामने में मुखयमंत्री के माध्यम से उच्चस्तरीय जांच करवाना चाहते है। Body:दुध व उसके उत्पादों में मिलावट का आरोप लगाते हुए टोहाना के मिलन चौक पर गौसवेकों ने एक दुध की डेयरी पर आरोप लगाए थे मौके पर कुछ वस्तुओं को दिखाते हुए इसमें मिलावट की बात की गई थी लगभग तीन घण्टे चले इस प्रकरण में देर रात विभाग ने इन दुध उत्पादों के सैंपल को लिया था जो पुरे शहर में चर्चा का विषय बना था। पर अब इस मामले में कोई उचित कार्यवाही ने होन का आरोप गौसवकों के द्वारा लगाया जा रहा है। वो इस मामले में भ्भष्ट्राचार में लिप्त बता रहे है इसलिए इस मामले में गौसवकों के द्वारा एक शिकायत सीएम विन्डों पर लगा इस उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है।

इसके बारे में जानकारी देते हुए नवजोत ने बताया कि उनके द्वारा 25दिसंबर 2019 को एक दुध की डेयरी पर मिलावट की बात कही थी जिसमें मौके पर पुलिस व अधिकारियों की उपस्थिती में सैंप्ल भी लिए गए थे। पर अब उस शिकायत को दबा दिया गया है। उनका कहना है कि वहां पर मिलावटी चीजे थी पाउडर भी मिला था, कैमिकल भ्भी था नकली घी भी बनाया जा रहा था। दुध भ्भी नकली बनाया जा रहा था उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए जो भी इसमें शामिल रहा है। उनका कहना है कि किसी उच्चअधिकारी से इस मामले की जांच करवाई जाए।

बता दे कि गौ सेवकों ने 25दिसंबर को मिलावटी दूध मिलावटी घी अन्य दुग्ध उत्पाद बनाने का आरोप लगाकर इसके सैंपल भरने की मांग विभाग से की मौके पर पुलिस को सूचना दी गई जिसमामले में पुलिस तुरन्त प्रभाव से पहुच गई। मगर सवाल दूध उत्पादन का सैंपल लेने का था जिसको लेकर जब स्वास्थ्य विभाग में सीनियर मेडिकल ऑफिसर से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि यह उनके दायरे में नहीं आता वही गोरक्षक ने इसके बाद अन्य विभागों से भी संपर्क किया मगर कोई संतोषजनक कार्रवाई जब सामने नहीं आया यह सारा घटनाक्रम ढाई से 3 घंटे तक चलता रहा इस बीच गौ रक्षकों ने आंदोलन की चेतावनी दी तो विभाग सक्रिय हुआ वह रात को सैंपल भरे गए थे। अब इसी मामले में गौसवकों फिर से कार्यवाही न होने का आरोप लगाते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे है।

इन सबका भर गया था सैम्पल -
दूध की फैक्ट्री में से 1 क्विंटल 60 किलो घी, 70 -75 किलो सूखा मिल्क पाउडर , दूध बर्फ डाला हुआ में से सेंपल लिया गया है।
Conclusion:बाईट - नवजोत सिंह गौसवेक
thambnail_
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.