फतेहाबाद जवाहर चौक में बरसाती पानी निकासी के लिए बनाए गए मुख्य नाले को कोर्ट के आदेश पर बंद किया गया. जिसके बाद सोमवार को कई पार्षदों ने जवार चौक पर धरना दिया. पार्षदों का कहना था कि मुख्य नाले के बंद हो जाने के बाद बरसात के पानी की निकासी रुक जाएगी. जिसके चलते शहर के कई इलाके डूब जाएंगे.
पार्षदों ने कहा कि यह नाला निजी जमीन पर स्थित है और इस जमीन के मालिक द्वारा कोर्ट में केस करके मुआवजे की मांग की गई थी. लेकिन इस केस में नगर परिषद और जल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लापरवाही बरती है. केस की पैरवी सही तरीके से नहीं की गई है. इसके चलते अब कोर्ट ने इस नाले के बंद करने के आदेश जारी किए हैं. इस नाले के बंद होने के कारण पूरे जिले के बरसाती पानी की निकासी नहीं हो पाएगी.
शहर की पानी निकासी रुकने की वजह से जवाहर चौक, भीमा बस्ती, माजरा रोड सहित विभिन्न इलाके डूब जाएंगे. पार्षदों ने कहा कि बरसाती पानी की निकासी के लिए करोड़ों रुपये का बजट पास होता है लेकिन शहर में बरसाती पानी निकासी का हाल कितने ही वर्षों से नहीं निकल पाया है. अब इस नाले के बंद हो जाने से बरसाती पानी की समस्या और गहरा गई है.
पार्षदों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस नाले की समस्या का समाधान किया जाए, ताकि बरसाती पानी की निकासी हो सके और लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. पार्षदों का कहना है कि सोमवार को सांकेतिक धरना दिया है, लेकिन यदि उनकी मांग को जल्द नहीं माना गया तो सभी पार्षद मिलकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे.