फतेहाबाद: भूख हड़ताल पर बैठे किसानों को आज कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है. पूर्व सीपीएस और कांग्रेसी नेता प्रहलाद सिंह नारेबाजी करते हुए अपने कार्यकर्ताओं के साथ किसानों के बीच पहुंचे. प्रह्लाद सिंह ने किसानों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस उनके साथ खड़ी है.
प्रह्लाद सिंह ने कहा कि 14 दिसंबर को कांग्रेस की ओर से दिल्ली में एक विशाल रैली की जा रही है, जिसे सोनिया गांधी संबोधित करेंगी. कांग्रेस नेता इस रैली में किसानों पर जो मुकदमे सरकार ने पराली जलाने को लेकर दर्ज किए हैं. उसका मुद्दा भी उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पराली का प्रबंधन प्रशासन की ओर से नहीं किया गया. ऐसे में किसान को दोष देना गलत है.
किसानों को संबोधित करते हुए प्रह्लाद सिंह ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर भी कटाक्ष किया. प्रहलाद सिंह ने कहा कि खुद को किसानों का नेता कहने वाले दुष्यंत चौटाला को भी आज किसानों की आवाज उठानी चाहिए. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते, क्योंकि वह खुद सरकार में हैं.
ये भी पढ़ें- महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए समाज को आना होगा आगे - सुभाष बराला