फतेहाबाद: कोरोना काल के 8 महीने बाद आज से हरियाणा के कॉलेजों में कक्षाएं शुरू हो गई हैं. हरियाणा सरकार के आदेशों के बाद फतेहाबाद के कॉलेज भी आज से खुल गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के मद्देनजर पूरे इंतजाम करते हुए कॉलेजों को दोबारा से खोला गया है.
कॉलेज में प्रवेश करने वाले सभी विद्यार्थियों को सैनिटाइजर लेकर आने और मास्क लगाकर आने के आदेश दिए गए हैं. वहीं फतेहाबाद के एमएम कॉलेज में ऑड-ईवन रोल नंबर का फार्मूला लागू किया गया है. सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक ऑड और 12 बजे से 3 बजे तक ईवन रोल नंबर की कक्षाएं लगाई जा रही हैं.
ये भी पढ़िए: अनलॉक 5 में इन समस्याओं और बदलाव के साथ खुल गए स्कूल
एमएम कॉलेज के प्रिंसिपल गुरचरण दास ने बताया कि कॉलेज की ओर से कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की सभी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. सभी विद्यार्थियों को सैनिटाइजर लेकर आने और मास लगा कराने के आदेश दिए गए हैं.
विद्यार्थियों को इन नियमों का करना होगा पालन
- कक्षा में 20 ही विद्यार्थी बैठ सकेंगे
- पानी की बोतल विद्यार्थी साथ लेकर आ सकते हैं
- एक दूसरे के साथ नहीं बैठने दिया जाएगा
- विद्यार्थी अपनी किताबें दूसरों को नहीं दे सकेंगे
- सैनिटाइजर और मास्क पहने छात्रों को ही मिलेगी एंट्री