फतेहाबाद: टोहाना के नागरिक अस्पताल के चिकित्सक कॉलोनी में किंग कोबरा सांप के घुसने के बाद वहां हड़कंप मच गया. काफी मशक्त के किंग कोबरा सांप पर रैस्क्यू कर काबू पाया गया.
6 फीट लंबा कोबरा सांप मिलने से हड़कंप
टोहाना नागरिक अस्पताल की रिहायशी कालोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब 6 फीट लंबा जहरीला किंग कोबरा प्रजाती का सांप घुस गया. वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए. उन्होने तुरंत इसकी सूचना वन्यजीव रक्षक विभाग को दी. सूचना मिलते ही विभाग के सदस्य डॉ. गोपी राम मौके पर पहुंचे.
सांप पर पाया गया काबू
काफी मशक्कत के बाद कोबरा सांप को काबू किया. सांप को पकड़ने के बाद सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. इस दौरान वन्यजीव रक्षक सदस्य डॉ. गोपी राम ने बताया कि उन्हे फोन द्वारा सूचना मिली थी. जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे.
ये भी जानें- फतेहाबाद: दो युवक 30 लाख रुपये की हेरोइन के साथ गिरफ्तार
काफी जहरीला सांप है कोबरा
डॉक्टर्स ने बताया कि ये सांप काफी जहरीला है. इसके ढसने से कुछ ही समय में व्यक्ति की मौत हो सकती है. इस सांप में न्यूरोटैक्सिन जहर होता है जो नर्व सिस्टम को खराब कर देता है. फिलहाल बिना किसी नुकसान पहुंचाए ही सांप को पकड़ लिया गया है.