फतेहाबाद: टोहाना नगर परिषद में मंगलवार नगर परिषद के सफाईकर्मी रोष में देखे गए. उन्होंने परिसर के प्रांगण में इक्कठे होकर अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारे बाजी की.
6 महीने से नहीं मिला वेतन
रोष प्रर्दशन कर रहे कर्मचारियों का कहना था कि उनके 34 कर्मचारी साथियों को लगभग 6 महीने का वेतन नहीं मिला है ,जिसकी वजह से उनकी परेशानी बढ़ रही है और भुखे मरने की नौबत आ गई है.
प्रशासन के खिलाफ हुई नारेबाजी
कर्मचारियों ने प्रधान रानी देवी के नेत्तृव में ठेकेदार और नगर परिषद प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान नगर पालिका कर्मचारी संघ की प्रधान रानी देवी ने बताया है कि कुछ सफाई कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट बेस पर कार्यरत हैं.
पिछले 6 महीने से ठेकेदार द्वारा मनमानी करते हुए उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है. इसी वेतन से ही अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. वेतन न मिलने के कारण भारी संकटों का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने बताया सरकार द्वारा सरकारी छुट्टी के अनुसार उन्हें भी छुट्टी देने की हिदायत जारी की हुई है, लेकिन उनकी सरकारी छुट्टी नहीं होने दी जाती. उन्होंने बताया अगर शीघ्र ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे आन्दोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे.
ये भी पढ़ें- सब्जियों का निर्यात बढ़ाने के लिए सरकार ने बनाया ये प्लान, इजरायल की तर्ज पर हो रहा काम