फतेहाबाद: नगर परिषद के अधिकारियों ने पीडब्लूडी के अधिकारियों के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान निगम और पीडब्लूडी के अधिकारियों ने दुकानदारों और रेहड़ी वालों के साथ हाथापाई की. दुकानदार और रेहड़ी वालों का आरोप है कि अधिकारियों ने बिना किसी सूचना और नोटिस के ये कार्रवाई की है. अगर कार्रवाई करनी ही थी तो उन्हें पहले नोटिस देना चाहिए था.
अतिक्रमण हटाओ अभियान या गुंडागर्दी?
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर परिषद अधिकारियों की गुंडागर्दी देखने को मिली. नगर परिषद अधिकारियों ने रेहड़ी और फड़ी वालों को भद्दी गालियां निकाली. नगर परिषद के कर्मचारियों ने कई रेहड़ी वालों के साथ मारपीट भी की और उनका सामान खुली सड़क पर फेंक दिया.
कार्रवाई से पहले नहीं दिया गया नोटिस?
जब रेहड़ी वालों को अतिक्रमण हटाओ की कार्रवाई का पता चला तो उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों से आधे घंटे की मोहलत मांगी, इसपर अधिकारी रेहड़ी चालकों पर भड़क गए और उनके साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान निगम अधिकारियों ने रेहड़ी चालकों को भद्दी गालियां भी दी. कार्रवाई करने आए अधिकारियों को रेहड़ी वालों का जो भी नजर आया उसे ट्रॉली में डालकर अपने साथ ले गए.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: चेन स्नेचिंग का विरोध करने वाली युवती को बदमाशों ने मार डाला
रेहड़ी वालों की सरकार से गुहार
रेहड़ी वालों का कहना है कि उनको ना तो इस अभियान की सूचना दी गई और ना ही किसी तरह का कोई नोटिस. इसके साथ ही रेहड़ी वालों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उन्हें कोई स्थाई जगह दी जाए. ताकि वो अपना रोजगार चला सकें और अपने परिवार का पेट पाल सकें.