फतेहाबाद: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार थिएटर और सिनेमा हॉल को खोलने की इजाजत सरकार ने दे दी है. जिसके बाद आज से देश में सिनेमा हॉल, थिएटर, मल्टीप्लेक्स खुल गए हैं. इसके लिए केंद्र सरकार ने एसओपी भी जारी की है, जिसमें मात्र 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल को खोलने की परमिशन दी गई है.
अगर बात फतेहाबाद की करें तो यहां 16 अक्टूबर से सिनेमा हॉल खोले जाएंगे. दरअसल व्यवस्था पूरी नहीं होने के चलते सिनेमा हॉलों को नहीं खोला जा सका. सिनेमा हॉल मालिकों ने कहा कि वो कल यानी कि 16 अक्टूबर से सनेमा हॉल खोलेंगे.
ये भी पढ़िए: आज से खुल गए देश भर के थिएटर्स, सिनेमा घरों में किए गए हैं ये बदलाव
फतेहाबाद शिव हंस मॉल के केयर टेकर कृष्ण कुमार ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के बाद उन्होंने 16 अक्टूबर को सिनेमा हॉल खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि शुरुआती चरण में एक ऑडी खोला जाएगा, अगर पब्लिक का रिस्पॉन्स अच्छा रहता है तो बाकी 3 ऑडी भी खोल दी जाएंगे. उन्होंने बताया कि मूवी का टिकट ऑनलाइन दिया जाएगा. वहीं मूवी के दौरान खाने की व्यवस्था भी ऑनलाइन की गई है, खुले में कोई भी खाना वितरित नहीं किया जाएगा.