फतेहाबाद: टोहाना क्षेत्र के गांवों में किसानों द्वारा लगातार पराली जलाई जा रही है. अब इन किसानों पर शिकंजा कसने के लिए विभाग सतर्क हो गया है. थाना सदर पुलिस ने कृषि विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर पांच किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने वायु प्रदूषण की धारा 3 और धारा 188 के तहत किसानों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है.
एक्यूआई पहुंचा 400 के पार
प्रदेश में लगातार बढ़ रही पराली जलाने की घटनाएं पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने में जुटी हैं. जिले में शुक्रवार का दिन सबसे प्रदूषित साबित हुआ और गुरुवार देर रात से लेकर शुक्रवार सारा दिन तक फतेहाबाद शहर गैंस चेंबर के रूप में बना रहा. शुक्रवार को एक्यूआई लगभग 416 रहा. दूसरी ओर किसानों की मुश्किलें भी कम होने का नाम नहीं ले रही. शुक्रवार को भी जिले में पराली जलाने के मसले में कई किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं.
5 किसानों पर मामला दर्ज
पुलिस ने किसानों के खिलाफ धारा144 के उल्लंघन की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है. कृषि विभाग के एसडीओ मुकेश महिला की शिकायत पर पुलिस ने 5 किसानों पर मामला दर्ज किया है.
किसानों पर सख्त प्रशासन
पुलिस के मुताबिक दोषी पाए जाने पर किसानों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जिला उपायुक्त के आदेशों की अवहेलना कर किसान पराली जला रहे हैं. जिसके चलते किसानों से सख्ती से निपटा जा रहा है.
धारा 188 के तहत मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि किसानों के खिलाफ धारा-188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसके अनुसार इस धारा के तहत किसानों के लिए 6 महीने की सजा का प्रावधान है, उन्होंने बताया कि किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए ये कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः फसल अवशेष प्रबंधन की मुख्यमंत्री ने की समीक्षा, पराली जलाने के मामले में आई 34 प्रतिशत की कमी