फतेहाबाद: सरकार के लाख दावों के बावजूद भी धान की पराली जलाने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है. लगातार किसानों के द्वारा धान की पराली में आग लगाई जा रही है. फतेहाबाद पुलिस ने पराली जलाने के मामले में 12 एफआईआर में 21 किसान नामजद किए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है.
पुलिस ने इन सभी किसानों पर धारा-188 के तहत केस दर्ज किए हैं. फतेहाबाद जिले के टोहाना, भूना, रतिया और भट्टू इलाके में धान की पराली जलाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इस बात की जानकारी फतेहाबाद के डीएसपी सुभाष चंद्र ने दी.
उन्होंने कहा कि कृषि विभाग की शिकायत पर फतेहाबाद पुलिस ने जिले में 12 एफआईआर दर्ज की हैं. जिनमें एक महिला समेत 21 किसानों के नाम हैं. उन्होंने बताया कि इन सभी पर धारा-188 के तहत कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए प्रशासन की ओर से जिले में धारा-144 लगाई गई है.
ये भी पढ़ें:-भिवानी: सीएम फ्लाइंग ने बिना टैक्स दिए सामान ढुलाई करने वाले चार ट्रकों को पकड़ा
डीएसपी का कहना है कि इन किसानों के द्वारा धान की पराली में आग लगाई गई और धारा-144 का उल्लंघन किया गया. इसके बाद पुलिस ने धारा-188 के तहत इन सभी को नामजद किया. इन सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.