फतेहाबाद: अन्य राज्यों से फतेहाबाद के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है. मंगलवार को 4 सवारी लेकर दिल्ली रोडवेज की बस फतेहाबाद पहुंची है. इसके बाद उसी बस में बैठाकर फतेहाबाद की 26 सवारियों को दिल्ली के लिए रवाना किया गया. बसों को रवाना करने से पहले सैनिटाइज किया गया. इस दौरान सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का भी ध्यान रखा गया. सभी यात्रियों ने मास्क पहने हुए थे. बस में भी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया था.
इस संबंध में जानकारी देते हुए फतेहाबाद रोडवेज जीएम आरएस पूनिया ने बताया कि 4 सवारी दिल्ली से फतेहाबाद आए. उनका मेडिकल चेकअप डिप्टी सीएमओ की टीम की ओर से किया गया है. उन्हें घर पर कैसे रहना है? इसको लेकर भी निर्देश दिए गए. 26 यात्रियों को फतेहाबाद से दिल्ली के लिए रवाना किया गया है. इन यात्रियों ने पहले ही ऑनलाइन बुकिंग कराई थी. इन लोगों के लिए मास्क और सैनिटाइजर का उचित प्रंबध किया गया है.
ये भी पढ़े:- भारत में कोरोना : 64 दिनों में 100 से एक लाख तक पहुंचे संक्रमित मरीज, कुल 3,163 मौतें
साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका भी पूरा खयाल रखा जा रहा है. रोडवेज बिभाग भी कोरोना वायरस को लेकर पूरी सावधानी बरत रहा है. रोडवेज बस में सफर के लिए पहले यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवानी होगी, उसके बाद ही वे यात्रा कर सकते हैं. फतेहाबाद से हिसार और सिरसा के लिए भी बस सेवा शुरू की गई है, लेकिन लोगों ने ऑनलाइन बुकिंग नहीं करवाई, इसलिए बस नहीं चल पाई.