ETV Bharat / state

फतेहाबाद में तंवर के कार्यक्रम के दौरान उड़ा टैंट, अशोक तंवर ने बताया 'कांग्रेस का तूफान' - haryana news

जैसे ही अशोक तंवर गाड़ी से उतरे और चुनाव कार्यालय में उद्घाटन करने लगे तो तेज आंधी के साथ कार्यक्रम का टैंट उखड़ गया और आसपास खड़े कार्यकर्ताओं ने जैसे-तैसे टैंट के परदे संभालते हुए टैंट को गिरने से रोका.

अशोक तंवर उद्घाटन कार्यालय में
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 9:38 AM IST

फतेहाबाद: बुधवार देर शाम कांग्रेस चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह का टैंट अचानक आई तेज आंधी में उड़ गया. तेज आंधी भी उस समय शुरू हुई, जब कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सिरसा लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर कार्यक्रम में पहुंचे.

कार्यालय उद्घाटन में उड़ा टेंट
जैसे ही अशोक तंवर गाड़ी से उतरे और चुनाव कार्यालय में उद्घाटन करने लगे तो तेज आंधी के साथ कार्यक्रम का टैंट उखड़ गया और आसपास खड़े कार्यकर्ताओं ने जैसे-तैसे टेंट के परदे संभालते हुए टेंट को गिरने से रोका. इसके बाद मौके पर पूरा कार्यक्रम मोबाइल की रोशनी में आयोजित हुआ और वहीं कार्यकर्ता चारों तरफ टैंट के परदे पकड़ कर खड़े रहे. डॉ. अशोक तंवर ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए अचानक आई इस तेज आंधी को 'कांग्रेस का तूफान' बताया. डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि ये कांग्रेस का तूफान है और झूठों को उखाड़ फेंकने का तूफान है.

वहीं अशोक तंवर ने अपने संबोधन के दौरान बीजेपी शासन पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के गृह क्षेत्र टोहाना में घुंघरू वाले लट्ठ का महत्व कार्यकर्ताओं को समझाते हुए डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि बीजेपी के टोहाना वाले लोग कहते थे कि ''मेरे (बीजेपी के लोग) पैरों में घुंघरू बंधा दे तो फिर मेरी चाल देख ले'' तो अब कांग्रेस ने घुंघरू वाला लट्ठ तैयार करवाया है. ऐसे में अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहना है कि ''कांग्रेस के लट्ठ में घुंघरू बांध के और फिर बीजेपी का हाल देख ले''.

कुल मिलाकर बुधवार देर शाम आयोजित कांग्रेस के चुनाव कार्यालय उद्घाटन का कार्यक्रम तेज आंधी की भेंट चढ़ गया. मौके पर कार्यकर्ता भी खराब मौसम के चलते खिसक गए और कुर्सियां खाली रहीं. डॉ. अशोक तंवर के संबोधन के दौरान पूर्व विधायक और गिने-चुने कार्यकर्ता ही मौके पर मौजूद दिखे.

फतेहाबाद: बुधवार देर शाम कांग्रेस चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह का टैंट अचानक आई तेज आंधी में उड़ गया. तेज आंधी भी उस समय शुरू हुई, जब कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सिरसा लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर कार्यक्रम में पहुंचे.

कार्यालय उद्घाटन में उड़ा टेंट
जैसे ही अशोक तंवर गाड़ी से उतरे और चुनाव कार्यालय में उद्घाटन करने लगे तो तेज आंधी के साथ कार्यक्रम का टैंट उखड़ गया और आसपास खड़े कार्यकर्ताओं ने जैसे-तैसे टेंट के परदे संभालते हुए टेंट को गिरने से रोका. इसके बाद मौके पर पूरा कार्यक्रम मोबाइल की रोशनी में आयोजित हुआ और वहीं कार्यकर्ता चारों तरफ टैंट के परदे पकड़ कर खड़े रहे. डॉ. अशोक तंवर ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए अचानक आई इस तेज आंधी को 'कांग्रेस का तूफान' बताया. डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि ये कांग्रेस का तूफान है और झूठों को उखाड़ फेंकने का तूफान है.

वहीं अशोक तंवर ने अपने संबोधन के दौरान बीजेपी शासन पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के गृह क्षेत्र टोहाना में घुंघरू वाले लट्ठ का महत्व कार्यकर्ताओं को समझाते हुए डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि बीजेपी के टोहाना वाले लोग कहते थे कि ''मेरे (बीजेपी के लोग) पैरों में घुंघरू बंधा दे तो फिर मेरी चाल देख ले'' तो अब कांग्रेस ने घुंघरू वाला लट्ठ तैयार करवाया है. ऐसे में अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहना है कि ''कांग्रेस के लट्ठ में घुंघरू बांध के और फिर बीजेपी का हाल देख ले''.

कुल मिलाकर बुधवार देर शाम आयोजित कांग्रेस के चुनाव कार्यालय उद्घाटन का कार्यक्रम तेज आंधी की भेंट चढ़ गया. मौके पर कार्यकर्ता भी खराब मौसम के चलते खिसक गए और कुर्सियां खाली रहीं. डॉ. अशोक तंवर के संबोधन के दौरान पूर्व विधायक और गिने-चुने कार्यकर्ता ही मौके पर मौजूद दिखे.


फतेहाबाद (हरियाणा) :

हैडलाइन : फतेहाबाद में कांग्रेस के चुनाव कार्यालय उद्धघाटन कार्यक्रम प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर के पहुंचते ही उड़ा 'तम्बू'


एंकर : फतेहाबाद में कांग्रेस के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन कायर्क्रम में डॉ. अशोक तंवर के पहुंचते ही उड़ा 'तम्बू', अचानक आई तेज आंधी के कारण डॉ. अशोक तंवर को मोबाइल की रोशनी में करना पड़ा उद्धघाटन, चुनावी सभा के टेंट को कार्यकर्ता पकड़ कर खड़े रहे, मोबाइल की रोशनी में ही संम्पन्न हुआ कार्यक्रम, आंधी चलने के कारण कार्यकर्ता भी छोड़ भागे कार्यक्रम, खाली पड़ी रही कुर्सियां, केवल सम्बोधन कर रहे नेताओं के नजदीक ही दिखा जमावड़ा, तेज आंधी को कांग्रेस का तूफान बताते हुए डॉ. अशोक तंवर ने कहा- आज कांग्रेस का तूफान आ गया है,  झूठों को उखाड़ फेंकने का तूफान आया है, तंवर ने कहा- बीजेपी वालों के लिए तैयार करवाये हैं घुंघरू वाले लट्ठ।


वॉइस : फतेहाबाद में बुधवार देर शाम कांग्रेस चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह का टेंट अचानक आई तेज आंधी में उड़ गया। तेज आंधी भी अचानक उस समय शुरू हुई जब कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सिरसा लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर कार्यक्रम में पहुंचे। जैसे ही अशोक तवर गाड़ी से उतरे और चुनाव कार्यालय में उद्घाटन करने लगे तो तेज आंधी के साथ कार्यक्रम का टेंट उखड़ गया और आसपास खड़े कार्यकर्ताओं ने जैसे-तैसे टेंट के परदे संभालते हुए टेंट को गिरने से रोका। इसके बाद मौके पर पूरा कार्यक्रम मोबाइल की रोशनी में आयोजित हुआ और वहीं कार्यकर्ता चारों तरफ टेंट के परदे पकड़ कर खड़े रहे। डॉ अशोक तंवर ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए अचानक आई इस तेज आंधी को 'कांग्रेस का तूफान' बताया। डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि यह कांग्रेस का तूफान है और झूठों को उखाड़ फेंकने का तूफान है। वहीं अशोक तवर ने अपने संबोधन के दौरान भाजपा शासन पर जमकर निशाना साधा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के गृह क्षेत्र टोहाना में घुंघरू वाले लट्ठ का महत्व कार्यकर्ताओ को समझते हुए डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि बीजेपी के टोहाना वाले लोग कहते थे कि ''मेरे(बीजेपी के लोग) पैरों में घुंघरू बंधा दे तो फिर मेरी चाल देख ले'' तो अब कांग्रेस ने घुंघरू वाला लट्ठ तैयार करवाया है। ऐसे में अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहना है कि ''कांग्रेस के लट्ठ में घुंघरू बांध के और फिर बीजेपी का हाल देख ले''। कुल मिलाकर बुधवार देर शाम आयोजित कांग्रेस के चुनाव कार्यालय उद्घाटन का कार्यक्रम तेज आंधी की भेंट चढ़ गया। मौके पर कार्यकर्ता भी खराब मौसम के चलते खिसक गए और कुर्सियां खाली रहीं। डॉ. अशोक तंवर के संबोधन के दौरान पूर्व विधायक और गिने-चुने कार्यकर्ता ही मौके पर मौजूद दिखे।


विजुअल : 

फ़ाइल 01 : फतेहाबाद में चुनाव कार्यालय उद्घटान के दौरान तेज आंधी में उड़े तम्बू के शॉट्स, तंबू को पकड़े कार्यकर्ताओं के शॉट्स, मोबाइल की रोशनी में कार्यालय का उद्धघाटन करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर, मोबाइल की रोशनी में भाषण देते तंवर, पास में टेंट पकड़कर कर खड़े कार्यकर्ता।

फ़ाइल 02 : स्पीच : डॉ. अशोक तंवर, कांग्रेस उम्मीदवार, सिरसा लोकसभा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.