फतेहाबाद: भूना इलाके में पांच युवकों द्वारा एक युवक की सड़क पर जमकर पिटाई की गई. लाठी और डंडों से युवक की पिटाई करते का वीडियो राहगीरों ने मोबाइल पर बना लिया. पुलिस ने पिटाई का लाइव वीडियो सामने आने के बाद आरोपी पांच युवकों पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
सड़क पर पिटता रहा युवक, वीडियो बनाते रहे लोग
पांच युवक अकेले शुभम को सड़क पर पीट रहे हैं लेकिन उसको बचाना वाला कोई नहीं है. लोग वीडियो बनाते हुए वहां से गुजर रहे हैं लेकिन किसी ने उसको बचाने की हिमाकत तक नहीं की है. जब ये मामला पुलिस के पास पहुंचा तो वीडियो को आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी.
लाठी और डंडों से युवक की पिटाई
मामले के अनुसार गांव ढाणी सांचला निवासी शुभम के द्वारा मजाक-मजाक में अपने एक साथी की अश्लील वीडियो बनाकर फेसबुक पर वायरल की गई. इसी के चलते गुस्साए साथियों ने शुभम की सड़क पर ही लाठी और डंडों से पिटाई कर दी. सड़क पर जिस समय शुभम की पिटाई की गयी, उस समय आस पास के राहगीरों ने पिटाई की वीडियो बना ली थी.
ये भी पढ़ें:- कैथल: सर्राफा एसोसिएशन चेयरमैन की दुकान में चोरी, 10 लाख का सोना चांदी ले गए चोर
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
वीडियो के आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने केस दर्ज किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पाचं आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि अश्लील वीडियो को लेकर युवकों का झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर पांच युवकों की गिरफ्तारी कर ली है.