फतेहाबादः राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस के उपल्क्षय में नागरीक अस्पताल में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान सीनियर मेडिकल आफिसर द्वारा बच्चों को कृमिनाशक दवाइयां खिलाई गई. इसका मुख्य उद्देश्य जिन बच्चों के पेट में कृमि होने के कारण खून की कमी हो जाती है, उससे बच्चों को निजात दिलाना है.
सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉ. हरविंद्र सिंह सागू ने बताया कि 8 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस पूरे देश भर में मनाया जा रहा है. जिसके तहत देश और प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमिनाशक दवाई एलबेन्डाजोल की गोली खिलाई जा रही है.
इसी मुहिम के चलते टोहाना के नागरिक अस्पताल में बच्चों को दवाई खिलाई गई. उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य 24 हजार 2 सौ 85 बच्चों को दवाई खिलाने का है. जिसमें हमारी टीम में स्टाफ के लगभग 80 लागों की टीम लगी हुई है. उन्होंने बताया कि अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमारी टीम लोगों के बीच जुटी हुई है.