फतेहाबाद: रोडवेज बस ड्राइवर और कंडक्टर पर कुछ बाइक सवार युवकों ने हमला कर दिया. आरोपियों ने कुछ दिनों पहले हुए झगड़े का बदला लेने के लिए चाकुओं से ड्राइवर और कंडक्टर पर हमला कर दिया.
दरअसल, 4 फरवरी को फतेहाबाद के बस स्टैंड पर रोडवेज बाइक के अचानक सामने आने के कारण शुरू हुई कहासुनी रंजिश ने बदल गई. 4 फरवरी को बस स्टैंड पर हुए झगड़े में सिटी थाना पुलिस ने 3 युवकों को मौके से पकड़ा था. इसके बाद इन युवकों ने जमानत पर छूटने के बाद रोडवेज बस चालक और परिचालक को गांव बीघड़ में घेर लिया.
सदर थाना एसएचओ ओमप्रकाश के मुताबिक करीब 3 दर्जन युवकों ने बस को घेर कर ना केवल तोड़फोड़ की बल्कि बस परिचालक पर चाकुओं से हमला कर जख्मी किया. आनन फानन में बस परिचालक को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
बस परिचालक टेकचंद ने बताया कि 4 फरवरी को हुए झगड़े का बदला लेने की नीयत से युवकों ने बीघड़ गांव में मेरे और ड्राइवर के ऊपर चाकुओं से वार कर जानलेवा हमला किया. एसएचओ ने बताया कि 9 लोगों को मामले में नामजद किया गया है. जबकि करीब 25 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.