ETV Bharat / state

एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर निकाले 80 हजार रुपये, CCTV में कैद हुए ठग - atm fraud fatehabad

टोहाना के गांव कुलां में एटीएम कार्ड क्लोनिंग का मामला सामने आया है. जहां पलविंद्र सिंह नाम के शख्स के खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए गए.

atm fraud fatehabad
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 10:35 AM IST

फतेहाबाद: साइबर क्राइम गिरोह एटीएम में डेबिट कार्ड का क्लोन तैयार कर उपभोक्ताओं के रुपये निकाल रहा है. गिरोह इस तरह की अनेक वारदात को अंजाम दे चुका है. ऐसा ही मामला टोहाना के गांव कुलां में सामने आया है. जहां पलविंद्र सिंह नाम के शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ और आरोपियों ने कार्ड क्लोनिंग कर उसके खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए.

आरोपियों ने 80 हजार रुपए निकालें
ये सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पूरा मामला 11 नवंबर का है. जब पलविंद्र नाम का शख्स एटीएम से पैसे निकालने गया तो वहां पहले से मौजूद दो युवकों ने बहुत ही शातिराना तरीके से कार्ड का क्लोन बना लिया और 80 हजार रुपये निकाल लिए. पीड़ित को 12 नवंबर को इस बात का पता लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. आपको बता दें कि पीड़ित अपनी बहन की शादी के लिए ये रुपये इकट्ठे किया था.

आरोपियों ने कार्ड क्लोनिंग कर 80 हजार रुपये निकाले.

'पहले भी सामने आ चुकी ऐसी वारदातें'
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पहले भी ऐसी वारदातें हो चुकी हैं. यहां कोई सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है. हालांकि वारदात के बाद यहां दो होमगार्ड तैनात कर दिए गए हैं.

जांच में जुटी पुलिस
कुलां पुलिस चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक यही पता लगा है कि पलविंद्र के पैसे पंजाब के एक एटीएम से निकाले गए हैं. पुलिस टीम को वहां भेजा जा रहा है ताकि दोषियों को जल्द पकड़ा जा सके.

ये भी पढ़ें: बेरी में धर्मों का अनोखा संगम, एक ही छत के नीचे श्री कृष्ण और गुरु ग्रंथ साहिब का दरबार

फतेहाबाद: साइबर क्राइम गिरोह एटीएम में डेबिट कार्ड का क्लोन तैयार कर उपभोक्ताओं के रुपये निकाल रहा है. गिरोह इस तरह की अनेक वारदात को अंजाम दे चुका है. ऐसा ही मामला टोहाना के गांव कुलां में सामने आया है. जहां पलविंद्र सिंह नाम के शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ और आरोपियों ने कार्ड क्लोनिंग कर उसके खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए.

आरोपियों ने 80 हजार रुपए निकालें
ये सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पूरा मामला 11 नवंबर का है. जब पलविंद्र नाम का शख्स एटीएम से पैसे निकालने गया तो वहां पहले से मौजूद दो युवकों ने बहुत ही शातिराना तरीके से कार्ड का क्लोन बना लिया और 80 हजार रुपये निकाल लिए. पीड़ित को 12 नवंबर को इस बात का पता लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. आपको बता दें कि पीड़ित अपनी बहन की शादी के लिए ये रुपये इकट्ठे किया था.

आरोपियों ने कार्ड क्लोनिंग कर 80 हजार रुपये निकाले.

'पहले भी सामने आ चुकी ऐसी वारदातें'
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पहले भी ऐसी वारदातें हो चुकी हैं. यहां कोई सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है. हालांकि वारदात के बाद यहां दो होमगार्ड तैनात कर दिए गए हैं.

जांच में जुटी पुलिस
कुलां पुलिस चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक यही पता लगा है कि पलविंद्र के पैसे पंजाब के एक एटीएम से निकाले गए हैं. पुलिस टीम को वहां भेजा जा रहा है ताकि दोषियों को जल्द पकड़ा जा सके.

ये भी पढ़ें: बेरी में धर्मों का अनोखा संगम, एक ही छत के नीचे श्री कृष्ण और गुरु ग्रंथ साहिब का दरबार

Intro:सीसीटीवी कैमरा की पकड में आया एटीएम से क्लोन बनाने का मामला, सोशल मिडिया पर सीसीटीवी फुटेज डालकर दोषियों को पकडवाने पर पांच हजार रूपए इनाम की की घोषणा, पलविन्द्र सिंह के धोख्खाधडी कर खाते से निकाले 80 हजार रूपए, बहन की शादी के लिए पलविन्द्र सिंह ने जोडी थी पाई-पाई, स्थानिय निवासियों का कहना है पहले भी यहां हुई है इसतरह की घटनाएं, पुलिस शिकायत के आधार पर जांच में जुटी।Body: सीसीटीवी कैमरा की पकड में आया एटीएम से क्लोन बनाने का मामला, सोशल मिडिया पर सीसीटीवी फुटेज डालकर दोषियों को पकडवाने पर पांच हजार रूपए इनाम की की घोषणा, पलविन्द्र सिंह के धोख्खाधडी कर खाते से निकाले 80 हजार रूपए, बहन की शादी के लिए पलविन्द्र सिंह ने जोडी थी पाई-पाई, स्थानिय निवासियों का कहना है पहले भी यहां हुई है इसतरह की घटनाएं, पुलिस शिकायत के आधार पर जांच में जुटी।
वाईस - उममण्डल के गांव कुला के पलविन्द्र ङ्क्षसह ने अपनी बहन की शादी के लिए पाई-पाई जोड कर पैस इक्कठे किए थे पर एक ही झटके में जालसाझ एटीएम धोखाधडी करके उसके खाते से 80 हजार रूपए ले उडे। पर वो सीसीटीवी की आंख नहीं नहीं बच पाए धोखाधडी का दृश्य इसमें कैद हो गया। वही इसके बाद पिडित पलविन्द्र पुलिस को शिकायत देने के साथ इस घटना का विडियों सोशल मिडिया पर डाल कर दोषियों को पकडवाने पर ईनाम की घोषण कर दी है। जिससे यह मामला सोशल मिडिया पर चर्चित हो गया है। घटना के बारे में पिडित पलविन्द्र का कहना है कि वो 11 नवंबर को एटीएम से पैसे निकलवाने गया था जहां पर दो अन्य युवकों ने बडी ही चलाकी से उसका एटीएम का क्लोन बना लिया जो कि सीसीटीवी में नजर आ रहा है जिसके बाद 12 नवंबर को उसके पास अलग-अलग सन्देश में पता लगा कि उसके खाते से 80 हजार रूपए निकाले गए। जिसके बाद उसे अहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधडी हुई है। उसने बताया कि यह पैसे वो अपनी बहन की शादी के लिए जुटाए हुए था। ऐसे में उसके लिए बेहद परेशानी की स्थिती बन गई है।
वही स्थानिय निवासी दिपक व गुरविन्द्र ने बताया कि यहां पर पहले भ्भ्भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है कोई सुरक्षा का प्रंबध नहीं है घटना के बाद पुलिस ने दो होमगार्ड यहां नियुक्त किए है, उन्होनें बताया कि एक बार ऐसे ही क्लोन बनाने वाले को पकड कर पुलिस के हवाले भ्भी किया जा चुका है।
कुला पुलिस चौकी प्रभारी भुपेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है पता लगा है कि पलविन्द्र के पैसे पंजाब के एक एटीएम से निकाले गए है पुलिस की टीम को वहां भेजा जा रहा है ताकि दोषियों को जल्द पकडा जा सके। Conclusion:bite1 - पलविन्द्र ङ्क्षसह जिसके खाते से पैसे निकाले गए।
bite2 - दिपक गोयल व बलविन्द्र स्थानिय निवासी कुला।
bite3 - भुपेन्द्र ङ्क्षसह चौकी इंचार्ज कुला चौकी टोहाना।
vis1_ cctv footage
vis2 _ cut shot
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.