फतेहाबाद: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. वहीं कांग्रेस में आपसी फूट सुलझने के नाम नहीं ले रही है. हरियाणा में कांग्रेस को झटके पर झटके लगे जा रहे हैं. फतेहाबाद से कांग्रेस के प्रदेश महासचिव टेकचंद मिढा, प्रदेश सचिव सुभाष बिश्नोई और कई ब्लॉक के प्रधानों ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है.
मनमर्जी से टिकट वितरण के आरोप
कुछ दिन पहले युवा कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने पार्टी को अलविदा कहा था और अब प्रदेश स्तर के कई नेताओं के पार्टी को अलविदा कहने कांग्रेस उम्मीदवार प्रह्लाद सिंह की हालत बेहद खराब हो गई है. पार्टी छोड़ने वाले प्रदेश महासचिव टेकचंद मिढा का कहना है कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अशोक तंवर और उनकी टीम ने काम किया और अब मजदूरी का फल लेने के लिए हुड्डा ने अपनी मनमर्जी करके टिकट वितरण किया.
कांग्रेस के विरोध में खुलेआम बागी नेता
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वे कांग्रेस हाई कमान के इस फैसले से नाराज हैं और इसीलिए उन्होंने फैसला किया है कि पार्टी छोड़कर सभी कांग्रेसी उम्मीदवारों का विरोध करेंगे. कांग्रेस पार्टी के अंदर रहकर हम विरोध नहीं कर सकते थे, इसलिए पार्टी छोड़कर खुलेआम कांग्रेस उम्मीदवारों का विरोध करेंगे.
ये भी पढ़ें:-अशोक तंवर का हुड्डा पर तंज, कहा-हरियाणा कांग्रेस में महाभारत पुत्र मोह में हुई है
निर्दलीय उम्मीदावरों के समर्थन में नेता
कांग्रेस नेता बेनीवाल ने कहा कि फतेहाबाद की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों का पुरजोर विरोध किया जाएगा और हरियाणा भर में जहां-जहां मनमर्जी के कैंडिडेट उतारे गए हैं वहां निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन करके कांग्रेस उम्मीदवारों को हराने का काम किया जाएगा.