फतेहाबाद: हरियाणा सरकार और स्वास्थ्य विभाग भले ही लाख दावे करे कि प्रदेश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सारे इंतजाम किए गए हैं, लेकिन कोरोना के संदिग्ध मरीज से सरकार की सभी दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कोरोना संदिग्ध की ओर से एक वीडियो बनाकर आइसोलेशन वार्ड में मिलने वाली सुविधाओं कई खुलासे किए हैं.
दरअसल, प्रदीप नाम के कोरोना संदिग्ध की ओर से वीडियो जारी की गई है. प्रदीप ने बताया कि उसे बुखार की वजह से फतेहाबाद के सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. वीडियो में कोरोना संदिग्ध ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड के हाल इतने खराब हैं कि यहां ठीक मरीज भी कोरोना से पीड़ित हो जाएगा.
वीडियो में कोरोना संदिग्ध आरोप लगा रहा है कि सिविल अस्पताल में इलाज के नाम पर लूट चल रही है. टेस्ट के नाम पर डॉक्टरों की ओर से 50 रुपये में पर्चियां काटी जा रही है. साथ ही उसने ये भी कहा कि आइसोलेशन वार्ड में मरीजों के लिए ना ही खाने का इंतजाम है और ना ही गर्म पानी का. एक संस्था की ओर से आइसोलेशन वार्ड में खाना पहुंचाया जा रहा है.
ये भी पढ़िए: पानीपत में युवक के अंतिम संस्कार से पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने शव को लिया कब्जे में
इसके साथ ही कोरोना संदिग्ध ने ये भी आरोप लगाए कि आइसोलेशन वार्ड में रात को मरीजों के परिजनों को भी सुलाया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग अपनी सफाई देने में लगा है. स्वास्थ्य विभाग के एसएमओ राजेश चौधरी ने मीडिया को बताया कि जो आरोप कोरोना आशंकित युवक की ओर से लगाए गए हैं, उन सब की जांच की जा रही है और रात को ड्यूटी पर तैनात स्टाफ से रिपोर्ट मांगी गई है.