फतेहाबादः टोहाना में महिला को चलती ट्रेन से फेंकने वाले आरोपी को जीआरपी ने गिरफ्तार (Accused arrested for throwing woman from train) कर लिया है. आरोपी ने महिला को रेल के डिब्बे में अकेला पाकर जबरदस्ती करने की कोशिश की थी. महिला ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसे चलती ट्रेन से नीचे धक्का दे दिया था. आरोपी का नाम संदीप बताया ज रहा है जो नरवाना के गांव कालवान का रहने वाला है.
फतेहाबाद एसपी आस्था मोदी (Fatehabad SP Aastha Modi) ने ये जानकारी दी है. एसपी ने बताया कि आरोपी ने नशे की हालत में इस वारदात को अंजाम दिया है. मृतका रोहतक से जब अपने 9 साल के बेटे के साथ ट्रेन से अपनी ससुराल आ रही थी तो आरोपी ने उसे रेल के डिब्बे में अकेला पाकर जबरदस्ती (woman molested in train) की कोशिश की. महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे रेल से धक्का दे दिया और खुद भी ट्रेन से कूद गया.
आरोपी महिला को धक्का देने के बाद कुछ दूर जाकर खुद भी ट्रेन से कूद गया. ट्रेन से कूदने के कारण उसे चोट लग गई थी और उसे इलाज के लिए ईआरबी ने अग्रोहा अस्पताल में दाखिल करवाया गया था. तब तक ईआरबी को भी नहीं पता था की उसने किसी वारदात को अंजाम दिया है. मृतक महिला का पति जब रात को महिला को टोहाना रेलवे स्टेशन (Tohana Railway Station) पर लेने के लिये पहुंचा तो उसके बेटे ने वारदात के बारे में बताया.
मृतका के पति ने रेल की पटरी पर अपनी पत्नी की तलाश की तो उसका शव मिला. उसने तुरंत मामले की सूचना जीआरपी को दी और मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की गई. ईआरबी ने रात में जिस व्यक्ति को रात में घायल अवस्था में पाया था उस पर ही शक हुआ और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.