फतेहाबाद: सोनीपत और पानीपत में नकली शराब पीने से हुई मौतों के बाद अब हरियाणा पुलिस एक्शन में आ गई है. सोनीपत में पुलिस की छापेमारी के बाद अब टोहाना में भी पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है जहां पुलिस ने टोहाना के दो गांवों से करीब 900 लीटर लाहन, 30 बोतल शराब सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.
छापेमारी के दौरान 900 लीटर लाहान और 33 बोतल हुई बरामद
टोहाना डीएसपी वीरम सिंह ने बताया कि शहर, सदर और सीआईए पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए टोहाना के गांव लोहा खेड़ा और ललोदा में 900 लीटर लाहान और 33 बोतल अवैध शराब सहित 7 लोगों को काबू किया है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी गई है.
डीएसपी वीरम सिंह का कहना है कि आने वाले दिनों में पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी और अवैध शराब का धंधा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों सोनीपत और पानीपत में नकली शराब की वजह से हुई मौतों के बाद पुलिस प्रदेश में कई जगहों पर छापेमारी कर ही है. पुलिस का कहना है कि प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर जल्द से जल्द नकेल कसी जाएगी.
ये भी पढ़िए: सोनीपत: गुड़ को घोलकर देसी शराब बनाने की थी तैयारी, तीन गिरफ्तार