फतेहाबाद: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से आम लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन्हीं में से एक है मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना. इस योजना के तहत लोगों को फ्री में दवाएं मुहैया कराई जाती हैं. जिससे लोग स्वास्थ्य लाभ उठा सकें.
टोहाना में हर रोज सैकड़ों लोग इस योजना का लाभ उठाते हैं, लेकिन कई बार ऐसा भी देखा गया है कि जानकारी के अभाव में लोग नागरिक अस्पताल नहीं जा पाते. जिसकी वजह से वो सरकार की ओर दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रह जाते हैं.
टोहाना के नागरिक अस्पताल में करीब 325 दवाएं आम लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध रहती हैं. इसके अलावा अगर कुछ कमी रह जाती है तो अस्पताल प्रशासन की ओर से मरीज को 1 या 2 दिन में वो दवा मंगाकर उपलब्ध कराई जाती है.
इस बारे में स्वास्थ्य विभाग में फार्मेसी अधिकारी रमन शर्मा का कहना है कि टोहाना के नागरिक अस्पताल में सोमवार-मंगलवार को 300 से 350 लोगों की ओपीडी रहती है और अन्य दिन में 200 से 250 लोगों की. हर दिन का हिसाब लगाया जाए तो यहां करीब 300 लोग इलाज के लिए आते हैं.
ये भी पढ़ें:-कांग्रेस पर बरसी किसान यूनियन, चढूनी बोले- जब किसानों के सिर फूटे तब कहां थे राहुल गांधी
उनका कहना है कि कोरोना काल में नागरिक अस्पताल की ओपीडी घटी है. इससे पहले काफी संख्या में हर रोज मरीज यहां इलाज के लिए आते थे. उन्होंने बताया कि अस्पताल में 325 दवा की लिस्ट में से 95 प्रतिशत दवाएं हमेशा रहती हैं.