फतेहाबाद: एक तरफ जहां प्रदेश के फार्मासिस्टों ने अपनी हड़ताल को जारी रखने का फैसला लिया है तो वहीं दूसरी तरफ आज से तीन दिन के लिए हरियाणा के सफाई कर्मचारी भी हड़ताल पर चले गए हैं. नगरपालिका कर्मचारी संघ के आह्वान पर प्रदेश के सभी सफाई कर्मचारी 27 अगस्त से 29 अगस्त तक हड़ताल पर चले गए हैं.
तीन दिन की हड़ताल पर सफाई कर्मचारी
हरियाणा में करीब 84 कमेटियों के 32 हजार सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. सफाई कर्मचारियों के साथ नगर परिषद का क्लेरिक स्टॉफ और दमकल विभाग के कर्मचारी भी आज हड़ताल में शामिल होंगे. हालांकि सिर्फ सफाई कर्मचारियों की ही पूर्ण रूप से हड़ताल रहेगी, लेकिन उन्हें दूसरे संगठनों का इस दौरान समर्थन मिलेगा.
अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
सफाई कर्मचारियों की माने तो वो लगभग एक साल से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं कर रही है. सफाई कर्मचारी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, ठेका प्रथा खत्म करने और कर्मचारियों को सौ-सौ गज के प्लॉट देने की मांग कर रहे हैं. सफाई कर्मचारियों ने मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने की भी चेतावनी भी दी है.
पहले ही दिन दिखा हड़ताल का असर
सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से जनता को खासी परेशानी उठानी पड़ेगी. पहले ही दिन हड़ताल का असर साफ देखने को मिला. कूड़े का उठान नहीं होने की वजह से जगह-जगह गंदगी का ढेर लग गया है. जिसका मतलब ये है कि अगले तीन दिनों में हालात और भी ज्यादा खराब होने की उम्मीद है.