फतेहाबाद: फतेहाबाद में फर्जी कागज तैयार कर किसान की गेहूं की फसल की 11 लाख 55 हजार की राशि ठगने का मामला सामने आया है. फतेहाबाद खाद्य आपूर्ति विभाग के डीएफएससी प्रमोद कुमार, क्लर्क विकास कुमार और अनाज मंडी के दो व्यापारियों के खिलाफ पुलिस ने किसान की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.
आरोप है कि इन सभी ने मिलीभगत कर किसान के नाम का एक झूठा शपथ पत्र तैयार किया और उसकी गेहूं की राशि खाद्य पूर्ति विभाग से सीधे व्यापारियों को दे दी. किसान को जब इस बात का पता चला तो किसान की ओर से मामले की शिकायत पुलिस को दी गई.
मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि गांव सालम खेड़ा निवासी किसान हरप्रीत सिंह ने अपने साथ हुई ठगी को लेकर पुलिस को शिकायत दी है. किसान का कहना है कि फर्जी कागजात तैयार करके उसकी गेहूं की फसल की 11 लाख 55 हजार की राशि दो व्यापारियों ने ठग ली.
ये भी पढ़िए: ईटीवी की खबर पर मुहरः कांग्रेस नेता प्रदीप सांगवान आज होंगे BJP में शामिल
आरोप है कि इस काम में व्यापारियों का खाद्य आपूर्ति विभाग के डीएफएससी प्रमोद कुमार और क्लर्क विकास कुमार ने भी साथ दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने खाद्य पूर्ति विभाग के डीएफएससी प्रमोद कुमार, क्लर्क विकास और दोनों व्यापारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.