ETV Bharat / state

दोस्त ने मोबाइल फोन देने से मना किया तो युवक ने पेट्रोल छिड़क खुद को लगाई आग, हालत गंभीर - फरीदाबाद डीएलएफ फेस वन

फरीदाबाद में शनिवार को एक युवक ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली. जिसमें युवक 50 प्रतिशत झुलस गया. युवक ने दोस्त द्वारा मोबाइल फोन नहीं देने के बाद खुद को आग लगाने की बात कही है.

Youth sets himself on fire in Faridabad
Youth sets himself on fire in Faridabad
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 3:15 PM IST

फरीदाबाद: मांगने पर दोस्त ने मोबाइल फोन नहीं दिया तो युवक इतना नाराज हो गया कि उसने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. इससे युवक बुरी तरह झुलस गया. घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. दिल्ली से सटे फरीदाबाद के डीएलएफ फेस वन की घटना है. युवक ने बताया कि वो अपनी बहनों से बात करना चाहता था, इसके लिए उसने दोस्त से फोन मांगा था.

सिविल अस्पताल बादशाह खान फरीदाबाद में घायल युवक को शनिवार को इलाज के लिए लाया गया था. झुलसने के कारण युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग में रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार घायल युवक का नाम राजेंद्र है, जो उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के गांव पैंदापुर का रहने वाला है. राजेंद्र ने बताया कि उसकी चार बहनें हैं और वह ड्राइवर है.

पढ़ें: Gangster Prasanna alias Lambu: जेल में रहकर पुलिस के लिए सिर दर्द बना हरियाणा का ये कुख्यात गैंगस्टर, व्यापारी मांगते हैं पनाह

वह शनिवार को फरीदाबाद के डीएलएफ फेस वन इलाके में अपने दोस्त के साथ आया था. यहां उसने अपनी बहनों से बात करने के लिए दोस्त से मोबाइल फोन मांगा था. लेकिन उसके दोस्त ने फोन नहीं दिया. इसी से नाराज होकर उसने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली. आनन-फानन में लोगों ने राजेंद्र को आग की लपटों से बचाया और फरीदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें: रेवाड़ी में कार के शोरूम में 8.19 लाख रुपये की चोरी, वारदात CCTV में कैद

इस घटना में राजेंद्र करीब 40 से 50 प्रतिशत झुलस गया. जिसके चलते डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज के बाद दिल्ली के सफदरजंग रेफर कर दिया. वहीं राजेंद्र के दोस्त और उसके मालिक ने बताया कि राजेंद्र ने अधिक शराब पी रखी थी. वह डिप्रेशन में था. उनके मुताबिक 20 दिन पहले राजेंद्र की मां और करीब 40 दिन पहले राजेंद्र के भाई की मौत हो चुकी है. उसकी भाभी भी घर छोड़कर जा चुकी थी. जिसके चलते राजेंद्र डिप्रेशन में चल रहा था. अधिक शराब पीने के चलते राजेंद्र ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली.

फरीदाबाद: मांगने पर दोस्त ने मोबाइल फोन नहीं दिया तो युवक इतना नाराज हो गया कि उसने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. इससे युवक बुरी तरह झुलस गया. घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. दिल्ली से सटे फरीदाबाद के डीएलएफ फेस वन की घटना है. युवक ने बताया कि वो अपनी बहनों से बात करना चाहता था, इसके लिए उसने दोस्त से फोन मांगा था.

सिविल अस्पताल बादशाह खान फरीदाबाद में घायल युवक को शनिवार को इलाज के लिए लाया गया था. झुलसने के कारण युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग में रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार घायल युवक का नाम राजेंद्र है, जो उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के गांव पैंदापुर का रहने वाला है. राजेंद्र ने बताया कि उसकी चार बहनें हैं और वह ड्राइवर है.

पढ़ें: Gangster Prasanna alias Lambu: जेल में रहकर पुलिस के लिए सिर दर्द बना हरियाणा का ये कुख्यात गैंगस्टर, व्यापारी मांगते हैं पनाह

वह शनिवार को फरीदाबाद के डीएलएफ फेस वन इलाके में अपने दोस्त के साथ आया था. यहां उसने अपनी बहनों से बात करने के लिए दोस्त से मोबाइल फोन मांगा था. लेकिन उसके दोस्त ने फोन नहीं दिया. इसी से नाराज होकर उसने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली. आनन-फानन में लोगों ने राजेंद्र को आग की लपटों से बचाया और फरीदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें: रेवाड़ी में कार के शोरूम में 8.19 लाख रुपये की चोरी, वारदात CCTV में कैद

इस घटना में राजेंद्र करीब 40 से 50 प्रतिशत झुलस गया. जिसके चलते डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज के बाद दिल्ली के सफदरजंग रेफर कर दिया. वहीं राजेंद्र के दोस्त और उसके मालिक ने बताया कि राजेंद्र ने अधिक शराब पी रखी थी. वह डिप्रेशन में था. उनके मुताबिक 20 दिन पहले राजेंद्र की मां और करीब 40 दिन पहले राजेंद्र के भाई की मौत हो चुकी है. उसकी भाभी भी घर छोड़कर जा चुकी थी. जिसके चलते राजेंद्र डिप्रेशन में चल रहा था. अधिक शराब पीने के चलते राजेंद्र ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.