फरीदाबाद: चाकू घोंपकर युवक की हत्या मामले में फरीदाबाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामूली कहासुनी पर आरोपियों ने चाकू मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार और श्रवण कुमार के रूप में हुई है. दोनों ही आरोपी करनाल के रहने वाले हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी प्रिंस है, जो निर्मल विहार करनाल का रहने वाला है.
16 मई 2023 को तीनों की सलेंद्र नाम के युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. कहासुनी के बाद आरोपी अपने घर चला गया था, लेकिन बाद में रात के 10 बजे के करीब आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ सलेंद्र से मारपीट करने आया था, लेकिन आरोपियों को सेलेंद्र मौके पर नहीं मिला. जिसके बाद आरोपी मौके पर ही शोर-शराबा करने लगे. शोर की आवाज सुनकर बलसिंह अपनी झुग्गी से निकलकर आया. उसने आरोपियों से कहा कि शोर क्यों कर रहे हो, उस दौरान आरोपियों की उससे बहस हो गई.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में 2 दिन में 2 कत्ल, फोन के लिए फिर बली चढ़ी बहन, 19 साल का आरोपी रिमांड पर
इस दौरान आरोपी प्रिंस ने बलसिंह पर चाकू से वार कर दिए और अन्य आरोपियों ने उसके साथ लात घूंसे व डंडे आदि से मार पिटाई शुरू कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद बल सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसकी इलाज के दौरान 31 मई को मौत हो गई. इस संबंध में मृतक बलसिंह के भाई राजसिंह ने आरोपी दीपक, सचिन, श्रवण, प्रिंस व कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक बाकि आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.