फरीदाबाद: कबूलपुर का रहने वाला सुंदर नाम का युवक सुबह अपने फॉर्म हाउस पर जा रहा था. तभी रास्ते में उसे 5 युवकों ने घेर लिया और उस पर ताबड़तोड़ सरियों से हमला कर दिया. जैसे ही वो जान बचाकर भागा आरोपियों ने उस पर फायरिंग कर दी. गोली उसके पैर में लगी ओर वो जमीन पर गिर पड़ा.
निजी अस्पताल में भर्ती युवक
घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. घायल को स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और खुद को इंसाफ दिलाने की मांग की है.
2017 में हुआ था झगड़ा
पीड़ित और उसके भाई के मुताबिक 2017 में उनका किसी से झगड़ा हुआ था, जिसमें मुकदमा चल रहा है और इसी में आरोपी फैसले का दबाव बना रहे थे और फैसला न करने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे इसी के चलते आरोपियों ने आज उसके भाई को रास्ते में रोक लिया और उस पर जानलेवा हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें:-मानेसर लैंड स्कैम केस में आज होगी सुनवाई, जानें पूरा मामला
वहीं पुलिस के मुताबिक उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद जब वे मौके पर पहुंचे. घायल तो वहां नहीं था, लेकिन मौके पर खून बिखरा हुआ था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़ित के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि जो भी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.