ETV Bharat / state

सुरजकुंड मेले में लकड़ी के वेस्टेज से तैयार फर्नीचर बने आकर्षण का केंद्र

33वें सूरजकुंड मेले में लकड़ी के वेस्टेज  से बना साजो-सज्जा का सामान और घर का फर्नीचर लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

लड़की के वेस्टेज से बने फर्नीचर.
author img

By

Published : Feb 5, 2019, 9:12 PM IST

Updated : Feb 5, 2019, 10:52 PM IST

फरीदाबाद : 33वें सूरजकुंड मेले में लकड़ी के वेस्टेज से बना साजो-सज्जा का सामान और घर का फर्नीचर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. कारीगर मोहम्मद ये आकर्षक सामान काफी रियायती दरों पर लोगों को बेच रहा है और फर्नीचर की कारीगरी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है.

सहारनपुर के रहने वाले मोहम्मद ने लकड़ी के वेस्टेज से खूबसूरत डाइनिंग सैट बनाने का काम महज 20 रुपये से शुरू किया था. उसके पास पैसे नहीं होते थे इसलिए उसने ये काम लकड़ी के वेस्टेज से शुरू किया. धीरे-धीरे काम बढ़ता गया और अन्य लोग भी उसके साथ जुड़ते गए और आज मोहम्मद बाकी कारीगरों की तरह अपने साथी लोगों के साथ सुरजकुंड मेले में वेस्टेज से बने लकड़ी के सामान की प्रदर्शनी और बिक्री कर रहा है.

कारीगर मोहम्मद ने बताया कि स्वयं साहयता समूह के जरिए वो बेरोजगार महिलाओं को इस काम से जोड़ता है. साल 2008 से उसने इस काम को शुरू किया था और अब उसके यहां महिलाओं के समूह है जो फर्नीचर बनाने का काम करते है. इस मेले में 20 रुपये से 50 हजार तक के फर्नीचर है जो सिर्फ लकड़ी के वेस्टेज से तैयार किए गए है.

undefined

फरीदाबाद : 33वें सूरजकुंड मेले में लकड़ी के वेस्टेज से बना साजो-सज्जा का सामान और घर का फर्नीचर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. कारीगर मोहम्मद ये आकर्षक सामान काफी रियायती दरों पर लोगों को बेच रहा है और फर्नीचर की कारीगरी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है.

सहारनपुर के रहने वाले मोहम्मद ने लकड़ी के वेस्टेज से खूबसूरत डाइनिंग सैट बनाने का काम महज 20 रुपये से शुरू किया था. उसके पास पैसे नहीं होते थे इसलिए उसने ये काम लकड़ी के वेस्टेज से शुरू किया. धीरे-धीरे काम बढ़ता गया और अन्य लोग भी उसके साथ जुड़ते गए और आज मोहम्मद बाकी कारीगरों की तरह अपने साथी लोगों के साथ सुरजकुंड मेले में वेस्टेज से बने लकड़ी के सामान की प्रदर्शनी और बिक्री कर रहा है.

कारीगर मोहम्मद ने बताया कि स्वयं साहयता समूह के जरिए वो बेरोजगार महिलाओं को इस काम से जोड़ता है. साल 2008 से उसने इस काम को शुरू किया था और अब उसके यहां महिलाओं के समूह है जो फर्नीचर बनाने का काम करते है. इस मेले में 20 रुपये से 50 हजार तक के फर्नीचर है जो सिर्फ लकड़ी के वेस्टेज से तैयार किए गए है.

undefined
5_2_FBD_WESTEJ LAKDI KA SAMAN
FILE ,,1,2,,,,BY LINK 

 
एंकर- फरीदाबाद,सूरजकुंड मेले में लकडी के वेस्टेज  से साजो -सज्जा का सामान और घर का फर्नीचर तैयार कर लोगो को रियायती दरों पर बेचा जा रहा है। मेले में आने वाले लोगों को लकडी से वेस्टेज से बना सामान भी काफी पसंद आ रहा है। 

वीओ- घर में काम खत्म होने पर वेस्ट़ेज लकडी से आप किस  तरह साजो-सज्जा का सामान और फर्नीचर तैयार कर सकते है। इसका उदाहरण सूरजकुंड मेले में देखने को मिल रहा है। यंहा सहारनपुर के रहने वाले मोहम्मद लडकी के वेस्टेज से तैयार फर्नीचर लोगो को बेच रहे है। 26 वर्षीय मोहम्मद ने बाताया कि कभी 20 रूपये लगाकर उन्होंने इस काम को शुरू किया था। उनके पास ज्यादा पैसे नही होते इसलिए वो  मंहगी लकडी नही खरीद सकते। जिसके लिए वो सस्ती लकडी और लकडी का वेस्टेज इस्तेमाल करते है दोनो को मिलाकर वो घर का फर्नीचर बनाते है। मोहम्मद ने बताया कि स्वंय साहयता समूह के द्वारा वो बेरोजगार महिलाओं को इस काम से जोडते है। सन 2008 से वो ‌ इस काम को  कर रहे है। उनके वंहा अलग अलग महिलाओं के ग्रुप बने हुए है। उनके पास 20 रूपये से लेकर 50 हजार तक के फर्नीचर है जो केवल लकडी के वेस्टेज से  तैयार किए गए है।  उनके पास घर के सभी प्रकार के फर्नीचर है्ं

वन टू वन --मोहम्मद के साथ- फाइल न 2
Last Updated : Feb 5, 2019, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.