चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह आज चंडीगढ़ दौरे पर रहेंगे. पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) में पीएम 3 नए क्रिमिनल कानूनों की समीक्षा करेंगे. इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी और अमित शाह के चंडीगढ़ आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. चंडीगढ़ को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर चंडीगढ़ की कई सड़कें बंद रहेगी.
आज चंडीगढ़ दौरे पर पीएम मोदी: लोगों को परेशानी ना हो. इसके लिए प्रशासन ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर राजिंदरा पार्क में उतरेगा. इसके बाद वो सड़क मार्ग से पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचेंगे. इस दौरान राजिंदरा पार्क से पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) तक का रास्ता बंद रहेगा. सिर्फ वीवीआईपी मूवमेंट को ही इजाजत होगी.
चंडीगढ़ में सुरक्षा कड़ी: प्रधानमंत्री के चंडीगढ़ दौरे को लेकर पैरामिलिट्री फोर्स, आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवानों को शहर की हर मुख्य सड़क पर तैनात किया गया है. चंडीगढ़ पुलिस ने भी पीएम की सुरक्षा को लेकर सख्त आदेश दिए हैं. पुलिस के जवान भी पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मुस्तैदी से ड्यूटी देंगे. फिलहाल चंडीगढ़ को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है. जिसके चलते शहर में किसी भी तरह का ड्रोन नहीं उड़ाया जाएगा.
दिल्ली की एजेंसियों ने ली सुरक्षा की जिम्मेदारी: बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली से आई सुरक्षा एजेंसियों ने चंडीगढ़ के सुरक्षा इंतजामों का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया था. चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन अधिकारी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कई सुरक्षा बैठक कर चुके हैं. शहर की सुरक्षा को देखते हुए हाल ही में हुई घटनाओं को भी बड़े अधिकारीयों ने मिलकर समय से पहले पर सुलझाया लिया.
देर रात माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी का चंडीगढ़ आगमन पर स्वागत किया।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) December 3, 2024
आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का चंडीगढ़ का दौरा रहेगा।पीएम मोदी जी तीन नए आपराधिक कानूनों- भारतीय न्याय संहिता,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के सफल… pic.twitter.com/SaFfQsEbDF
अमित शाह भी कर चुके नए कानून प्रक्रिया की समीक्षा: बता दें कि इस साल ही अगस्त महीने में देश के गृहमंत्री अमित शाह मनीमाजरा वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट के साथ तीन नए कानून की प्रक्रिया की समीक्षा करने आए थे. ऐसे में तीन नए कानून को 100% लागू करने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्तर पर उद्घाटन करेंगे.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का चंडीगढ़ दौरा, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, ये रास्ते रहेंगे बंद