ETV Bharat / state

चंडीगढ़ पहुंचे पीएम मोदी, 3 नए क्रिमिनल कानूनों की करेंगे समीक्षा, सुरक्षा कड़ी - PM MODI AND AMIT SHAH CHANDIGARH

PM Modi And Amit Shah in Chandigarh: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह चंडीगढ़ के दौरे पर रहेंगे. जानें उनका पूरा कार्यक्रम.

PM Modi And Amit Shah in Chandigarh
PM Modi And Amit Shah in Chandigarh (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 3, 2024, 7:21 AM IST

Updated : Dec 3, 2024, 11:41 AM IST

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह आज चंडीगढ़ दौरे पर रहेंगे. पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) में पीएम 3 नए क्रिमिनल कानूनों की समीक्षा करेंगे. इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी और अमित शाह के चंडीगढ़ आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. चंडीगढ़ को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर चंडीगढ़ की कई सड़कें बंद रहेगी.

आज चंडीगढ़ दौरे पर पीएम मोदी: लोगों को परेशानी ना हो. इसके लिए प्रशासन ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर राजिंदरा पार्क में उतरेगा. इसके बाद वो सड़क मार्ग से पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचेंगे. इस दौरान राजिंदरा पार्क से पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) तक का रास्ता बंद रहेगा. सिर्फ वीवीआईपी मूवमेंट को ही इजाजत होगी.

पीएम मोदी और अमित शाह का आज चंडीगढ़ दौरा, 3 नए क्रिमिनल कानूनों की करेंगे समीक्षा (Etv Bharat)

चंडीगढ़ में सुरक्षा कड़ी: प्रधानमंत्री के चंडीगढ़ दौरे को लेकर पैरामिलिट्री फोर्स, आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवानों को शहर की हर मुख्य सड़क पर तैनात किया गया है. चंडीगढ़ पुलिस ने भी पीएम की सुरक्षा को लेकर सख्त आदेश दिए हैं. पुलिस के जवान भी पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मुस्तैदी से ड्यूटी देंगे. फिलहाल चंडीगढ़ को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है. जिसके चलते शहर में किसी भी तरह का ड्रोन नहीं उड़ाया जाएगा.

दिल्ली की एजेंसियों ने ली सुरक्षा की जिम्मेदारी: बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली से आई सुरक्षा एजेंसियों ने चंडीगढ़ के सुरक्षा इंतजामों का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया था. चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन अधिकारी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कई सुरक्षा बैठक कर चुके हैं. शहर की सुरक्षा को देखते हुए हाल ही में हुई घटनाओं को भी बड़े अधिकारीयों ने मिलकर समय से पहले पर सुलझाया लिया.

अमित शाह भी कर चुके नए कानून प्रक्रिया की समीक्षा: बता दें कि इस साल ही अगस्त महीने में देश के गृहमंत्री अमित शाह मनीमाजरा वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट के साथ तीन नए कानून की प्रक्रिया की समीक्षा करने आए थे. ऐसे में तीन नए कानून को 100% लागू करने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्तर पर उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का चंडीगढ़ दौरा, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, ये रास्ते रहेंगे बंद

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह आज चंडीगढ़ दौरे पर रहेंगे. पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) में पीएम 3 नए क्रिमिनल कानूनों की समीक्षा करेंगे. इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी और अमित शाह के चंडीगढ़ आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. चंडीगढ़ को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर चंडीगढ़ की कई सड़कें बंद रहेगी.

आज चंडीगढ़ दौरे पर पीएम मोदी: लोगों को परेशानी ना हो. इसके लिए प्रशासन ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर राजिंदरा पार्क में उतरेगा. इसके बाद वो सड़क मार्ग से पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचेंगे. इस दौरान राजिंदरा पार्क से पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) तक का रास्ता बंद रहेगा. सिर्फ वीवीआईपी मूवमेंट को ही इजाजत होगी.

पीएम मोदी और अमित शाह का आज चंडीगढ़ दौरा, 3 नए क्रिमिनल कानूनों की करेंगे समीक्षा (Etv Bharat)

चंडीगढ़ में सुरक्षा कड़ी: प्रधानमंत्री के चंडीगढ़ दौरे को लेकर पैरामिलिट्री फोर्स, आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवानों को शहर की हर मुख्य सड़क पर तैनात किया गया है. चंडीगढ़ पुलिस ने भी पीएम की सुरक्षा को लेकर सख्त आदेश दिए हैं. पुलिस के जवान भी पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मुस्तैदी से ड्यूटी देंगे. फिलहाल चंडीगढ़ को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है. जिसके चलते शहर में किसी भी तरह का ड्रोन नहीं उड़ाया जाएगा.

दिल्ली की एजेंसियों ने ली सुरक्षा की जिम्मेदारी: बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली से आई सुरक्षा एजेंसियों ने चंडीगढ़ के सुरक्षा इंतजामों का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया था. चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन अधिकारी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कई सुरक्षा बैठक कर चुके हैं. शहर की सुरक्षा को देखते हुए हाल ही में हुई घटनाओं को भी बड़े अधिकारीयों ने मिलकर समय से पहले पर सुलझाया लिया.

अमित शाह भी कर चुके नए कानून प्रक्रिया की समीक्षा: बता दें कि इस साल ही अगस्त महीने में देश के गृहमंत्री अमित शाह मनीमाजरा वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट के साथ तीन नए कानून की प्रक्रिया की समीक्षा करने आए थे. ऐसे में तीन नए कानून को 100% लागू करने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्तर पर उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का चंडीगढ़ दौरा, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, ये रास्ते रहेंगे बंद

Last Updated : Dec 3, 2024, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.