ETV Bharat / state

शराब ठेके के विरोध में कमिश्नर ऑफिस के बाहर धरना देकर महिलाओं ने पी शराब

फरीदाबाद में शराब बंदी को लेकर महिलाओं का रोष अब और ज्यादा बढ़ चुका है. शुक्रवार को महिलाओं ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन कर प्रशासन को ठेका बंद करवाने की चेतावनी दी.

शराब बंदी को लेकर महिलाओं ने पी शराब
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 9:05 PM IST

Updated : Apr 26, 2019, 10:01 PM IST


फरीदाबादः सेक्टर-48 की महिलाओं ने हाथों में शराब की बोतलें और गिलास लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार को रेवेन्यू की पड़ी है तो वो भी आज से शराब पीना शुरू कर देंगी.

शराब बंदी को लेकर महिलाओं ने पी शराब(शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है)

कमिश्नर ऑफिस के गेट सामने किया प्रदर्शन

शुक्रवार को प्रदर्शन कर रही महिलाएं अपने हाथों में शराब लेकर हरियाणा सरकार की आबकारी विभाग के कमिश्नर को जगाने पहुंची. इ दौरान जब कमिश्नर ऑफिस के बाहर नहीं आए तो खुद महिलाएं शराब की बोतल समेत गेट के अंदर घुस गई.

पहले दी धमकी

हालांकि कमिश्नर ने महिलाओं को शांत करवाने की कोशिश जरूर की लेकिन आक्रोषित महिलाओं ने उनकी एक ना सुनी. उनकी एक ही मांग है कि या तो ठेका बंद करो या वो यहीं डेरा डालकर शराब पीना शुरु कर देंगी.

नहीं माने कमिश्नर तो शुरू कर दी शराब पीनी

इसके बादजूद जब अधिकारियों ने महिलाओं की बात नहीं मानी तो महिलाओं ने वहीं पर शराब कि बोतलें खोल दी और शराब पीने लगी. यही नहीं एक महिला तो प्रदर्शन करते-करते रोने लगी. महिला का कहना है कि शराब की लत ने उसके पूरे परिवार को तबाह कर दिया.

नोटः शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है और हम किसी भी तरह से शराब के सेवन का समर्थन नहीं करते.


फरीदाबादः सेक्टर-48 की महिलाओं ने हाथों में शराब की बोतलें और गिलास लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार को रेवेन्यू की पड़ी है तो वो भी आज से शराब पीना शुरू कर देंगी.

शराब बंदी को लेकर महिलाओं ने पी शराब(शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है)

कमिश्नर ऑफिस के गेट सामने किया प्रदर्शन

शुक्रवार को प्रदर्शन कर रही महिलाएं अपने हाथों में शराब लेकर हरियाणा सरकार की आबकारी विभाग के कमिश्नर को जगाने पहुंची. इ दौरान जब कमिश्नर ऑफिस के बाहर नहीं आए तो खुद महिलाएं शराब की बोतल समेत गेट के अंदर घुस गई.

पहले दी धमकी

हालांकि कमिश्नर ने महिलाओं को शांत करवाने की कोशिश जरूर की लेकिन आक्रोषित महिलाओं ने उनकी एक ना सुनी. उनकी एक ही मांग है कि या तो ठेका बंद करो या वो यहीं डेरा डालकर शराब पीना शुरु कर देंगी.

नहीं माने कमिश्नर तो शुरू कर दी शराब पीनी

इसके बादजूद जब अधिकारियों ने महिलाओं की बात नहीं मानी तो महिलाओं ने वहीं पर शराब कि बोतलें खोल दी और शराब पीने लगी. यही नहीं एक महिला तो प्रदर्शन करते-करते रोने लगी. महिला का कहना है कि शराब की लत ने उसके पूरे परिवार को तबाह कर दिया.

नोटः शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है और हम किसी भी तरह से शराब के सेवन का समर्थन नहीं करते.

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/d2ec44e65bcd6ab1435e1fc65fad0ed420190426085524/cc1cb9af36b34724406aaa87b23fe45120190426085524/b20596



एंकर फरीदाबाद के  सेक्टर 48 के ठेके को लेकर फरीदाबाद की महिलाएं और लोग ने फरीदाबाद सेक्टर 12 आबकारी विभाग के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया वहीं हरियाणा सरकार और अधिकारियों को जमकर आड़े हाथों लिया हाथों में दारू की बोतल गिलास और दारू पीती यह महिलाएं सरकार पर गंभीर आरोप लगा रही है कि सरकार को अपने रेवेन्यू की पड़ी है और हमारे बच्चे और पूरी फैमिली दारु के चक्कर में बर्बाद हो चुकी  है

Vo 1 -  देखिए महिलाओं  इन महिलाओं को कि किस तरीके से दारू की और बीयर की बोतलों को हाथ में लेकर प्रदर्शन कर रही है हरियाणा सरकार की आबकारी विभाग के कमिश्नर को जगाने पहुंची पर कमिश्नर साहब तो ऑफिस से बाहर निकलने में ही खिंचा रहे थे फिर क्या महिलाएं गेट के अंदर कमिश्नर साहब के पास जा पहुंची फिर जो हुआ उसे देखिए महिलाएं जाते ही कमिश्नर साब से भिड़ गई और बीच-बचाव करने आए पुलिस के अधिकारियों को भी  बक्सा

Vo 2 -  जैसे तैसे कमिश्नर साहब ने लोगों को शांत कराया और कमिश्नर साहब लोगों को कानून का पाठ पढ़ाने लगे पर महिलाएं कहां मानने वाली थी महिलाएं भी घर से ठन के आई हुई थी या तो आज ठेका बंद करेंगे या फिर कमिश्नर साहब की ऑफिस में ही डेरा डाल कर बैठ जाएंगे काफी समझाने के बाद भी जब कमिश्नर साहब प्रदर्शनकारियों को नहीं समझा पाए और कोई समाधान नहीं निकला फिर महिलाएं वहीं पर दारू की बोतलें खोल कर दारु पीने लगी

 दारू पीते पीते प्रदर्शनकारी महिलाएं कह रही हैं कि जब हमारे बच्चे हमारे घर के लोग दारू पीकर बर्बाद हो रहे हैं और कमिश्नर साहब और सरकार को अपने रेवेन्यू की पड़ी है तो हम भी दारू पीकर सरकार और अधिकारियों का रेवेन्यू बनवाना चाहते हैं

 एक महिला को प्रदर्शन करते करते  रोने लगी कमिश्नर साहब को तो अपने कानून की परिचय कमिश्नर साहब उस महिला के आंसू की और भी गौर कीजिए जो कि अपने बच्चों के लिए आपके दरवाजे पर आई है और आप कानून का पाठ पढ़ा रहे हैं रोती बिलखती महिला को लोगों ने शांत कराया और चुप कराया पर महिलाओं ने बिठा रखा था कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा हम ऑफिस से बाहर नहीं जाएंगे

 बाइट -  प्रदर्शनकारी महिलाओं की

 कमिश्नर  साहब के हाथ पांव फूल गए और इसी से जब बाहर आए तो कमिश्नर साहब का चेहरा लाल और पसीने में डूब गया फिर क्या कमिश्नर साहब दबाव में आए अधिकारियों से सलाह लेकर ठेके के ठेकेदार को नोटिस देने की बात कहने लगे कि 1 हफ्ते के अंदर वहां से ठेका कहीं और शिफ्ट कर दिया जाएगा

  बाइट - SPS  चौहान

Last Updated : Apr 26, 2019, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.