फरीदाबादः सेक्टर-48 की महिलाओं ने हाथों में शराब की बोतलें और गिलास लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार को रेवेन्यू की पड़ी है तो वो भी आज से शराब पीना शुरू कर देंगी.
कमिश्नर ऑफिस के गेट सामने किया प्रदर्शन
शुक्रवार को प्रदर्शन कर रही महिलाएं अपने हाथों में शराब लेकर हरियाणा सरकार की आबकारी विभाग के कमिश्नर को जगाने पहुंची. इ दौरान जब कमिश्नर ऑफिस के बाहर नहीं आए तो खुद महिलाएं शराब की बोतल समेत गेट के अंदर घुस गई.
पहले दी धमकी
हालांकि कमिश्नर ने महिलाओं को शांत करवाने की कोशिश जरूर की लेकिन आक्रोषित महिलाओं ने उनकी एक ना सुनी. उनकी एक ही मांग है कि या तो ठेका बंद करो या वो यहीं डेरा डालकर शराब पीना शुरु कर देंगी.
नहीं माने कमिश्नर तो शुरू कर दी शराब पीनी
इसके बादजूद जब अधिकारियों ने महिलाओं की बात नहीं मानी तो महिलाओं ने वहीं पर शराब कि बोतलें खोल दी और शराब पीने लगी. यही नहीं एक महिला तो प्रदर्शन करते-करते रोने लगी. महिला का कहना है कि शराब की लत ने उसके पूरे परिवार को तबाह कर दिया.
नोटः शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है और हम किसी भी तरह से शराब के सेवन का समर्थन नहीं करते.