फरीदाबाद: जिले से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने की खबर सामने आई है. आरोप है कि एक महिला ने अवैध सम्बन्धों के चलते प्रेमी संग मिलकर पति की गला रेत कर हत्या करवा दी. मृतक के परिजनों के मुताबिक पुलिस ने आरोपी महिला और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया है.
गौरतलब है कि मृतक रामप्रसाद की पत्नी के फरीदाबाद के महिदपुर इलाके के रहने वाले गुलजार से अवैध सम्बन्ध थे. रामप्रसाद उनके अवैध संबंधो के आड़े आ रहा था. मृतक के साले की माने तो रामप्रसाद और उसे इस बारे में पता चल गया था. जिसके चलते उसने अपनी बहन को डांट भी लगाई थी, लेकिन वह नहीं मानी और उसने अपने आशिक गुलजार के साथ मिलकर रामप्रसाद की हत्या करवा दी.
वहीं पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि महातपुर के जंगलों में एक ऑटो में एक युवक की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद वो मौके पर पर पहुंचे तो मृतक की पहचान रामप्रसाद के रूप में हुई. जो फरीदाबाद के ही रामनगर का ही रहने वाला था. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है. मृतक के परिजनों के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.