फरीदाबादः बल्लभगढ़ से दो गुटों में आपसी झड़प का मामला सामने आया है. झगड़े का वीडियो सामने आया है. जिसमें दर्जनों लोग आपस में लाठी डंडे और लोहे की रॉड से भिड़ रहे हैं. दोनों गुटों के बीच में झगड़ा जमीनी विवाद को लेकर हुआ था. जिसमें दोनों गुटों के लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. झगड़े की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख दोनों गुटों के लोग भागते हुए नजर आए.
मामला बल्लभगढ़ के मलेरना गांव का हैं जहां दिनदहाड़े आसपास रहने वाले दो परिवारों में जमकर लाठी-डंडे चले. उनका आरोप है कि उनके परिवार ने अपने घर के साथ लगती हुई जमीन खरीदी थी, लेकिव दूसरे गुट के लोगों ने उस जमीन पर कब्जा कर लिया. इसी मामले को लेकर जब जमीन खाली करने की बात आई तो दोनों गुटों के बीच खूनी संघर्ष शुरू हो गया.
वहीं मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी की मानें तो अभी तक उन्हें इस झगड़े की कोई भी शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.