फरीदाबाद: सोशल मीडिया का सदुपयोग किस प्रकार करना चाहिए फरीदाबाद पुलिस का ट्विटर हैंडल इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण है. रोचक तरीकों से पुलिस प्रशासन की खबरें लोगों तक पहुंचाने वाली फरीदाबाद पुलिस के ट्विटर हैंडल पर गड्ढे में गिरी एक गाय की सूचना मिलने पर उसकी जान बचाने में पुलिस का अहम योगदान रहा.
दरअसल एक गाय अपना पेट भरने के लिए घास खाते-खाते गड्ढे में गिर गई. वह बेजुबान ये नहीं जानती थी कि इंसानों की गलती की सजा उसे मिलेगी. गड्ढे में गाय ऐसी फंसी हिल भी नहीं पा रही थी. जिसके बाद शाश्वत पाल नामक व्यक्ति ने फरीदाबाद पुलिस के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर जानकारी दी कि सेक्टर-21सी में गड्ढे के अंदर एक गाय गिर गई है. सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें- Haryana Weather Update 25 July: अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
वहां पर जाकर देखा तो पाया कि गाय लगभग 6 फीट गहरे गड्ढे में गिर चुकी है और बाहर निकलने में असमर्थ है. पुलिस टीम ने वहां आसपास मौजूद लोगों को गाय को गड्ढे से बाहर निकालने के लिए मदद मांगी. गड्ढा संकरा होने की वजह से उसमें से गाय का बाहर निकालना बहुत मुश्किल था इसलिए पुलिस टीम ने गड्ढे को चौड़ा करने के लिए जेसीबी को बुलवाया. जब तक जेसीबी आती पुलिस टीम ने लोगों की मदद से गाय के रस्सी बांध दी ताकि उसे निकालने में आसानी हो सके.
जेसीबी के पहुंचने के पश्चात गड्ढे को चौड़ा किया गया और गाय को खींचकर बाहर निकाल लिया गया. पुलिस टीम की सतर्कता और बुद्धिमत्ता की बदौलत गाय को सुरक्षित बाहर निकाला गया. जिसमें उसे कोई चोट नहीं पहुंची और उसकी जान बच गई. सोशल मीडिया पर जैसे ही गाय को बचाने का ये वीडियो शेयर किया गया वैसे ही लोगों ने भी तेजी से अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. सभी लोगों ने गाय को बचाने के लिए फरीदाबाद पुलिस की तारीफ की.
ये भी पढ़ें- रेहड़ी पर छोले भठूरे बेचने वाले की पीएम मोदी ने की तारीफ, जानें वजह